‼️ हरियाणा 𝗝𝗢𝗕 𝗨𝗽𝗱𝗮𝘁𝗲
‼️(𝗛𝗮𝗿𝘆𝗮𝗻𝗮 𝗖𝗘𝗧 𝗚𝗞)
June 20, 2025 at 07:44 AM
*हिसार के ज्वेलर्स से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी:दुकान में फेंकी धमकी भरी पर्ची, लिखा- सुन लाला जान से हाथ धो बैठेगा*
हिसार के खजांचियन बाजार में राधव ज्वेलर्स से 2 करोड़ रुपए की रंगदारी मांगी गई है। सिटी थाने से महज 400 मीटर दूर बदमाश दुकान में धमकी भरी पर्ची फेंककर चला गया। पर्ची में लिखा था- "सुन लाला, दो करोड़ रुपए दे देना, नहीं तो जान से हाथ धो बैठेगा।"
घटना 18 जून दोपहर 2 बजे की है और पूरी वारदात दुकान के बाहर लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई है। वीडियो में दिख रहा है कि लाल टीशर्ट पहना एक युवक मुंह पर सफेद कपड़ा ढके आता है, जेब से पर्ची निकालता है और दुकान में फेंककर चला जाता है।
दुकान का शीशे वाला गेट खुला था, जिससे वह सीधे पर्ची अंदर फेंक सका। पर्ची में "देवेंद्र" और "धोलू बालसमंदिया" के नाम लिखे हैं। दुकान मालिक चंदन सोनी ने बाद में यह बात आसपास के दुकानदारों को बताई। घटना के बाद इलाके के ज्वेलर्स में दहशत का माहौल है।
इस मुद्दे पर कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने राज्य सरकार की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। फिलहाल सिटी थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
😂
😮
4