
ALL NOTIFICATION CHANNEL FAST UPDATE (OFFICIAL) By :- vkumar6207
June 18, 2025 at 01:16 PM
*_📢 Income Tax के नए नियम 2025 – आपकी ITR की जाँच इन 5 हालतों में पक्की!_*
_(CBDT ने 14 जून 2025 को जारी किया नया नियम)_
*_🔎 कब आपकी ITR सीधी जाँच (Scrutiny) में जाएगी?_*
इन 5 मामलों में आपकी फाइल बिना कुछ पूछे ही जांच में जाएगी:
1️⃣ अगर आपके यहाँ इनकम टैक्स का सर्वे हुआ है
2023 के बाद आपके ऑफिस/घर में अगर टैक्स टीम सर्वे करने आई थी – तो आपकी ITR पूरी तरह से चेक होगी।
2️⃣ अगर आपके यहाँ छापा पड़ा या कोई कागज़ जब्त हुआ है
1 अप्रैल 2023 से 31 मार्च 2025 के बीच अगर छापेमारी हुई है – तो ITR scrutiny पक्की।
3️⃣ अगर आपने ऐसी संस्था को दान दिया जिसकी मान्यता रद्द हो गई थी
मतलब – जिसकी 80G या 12A छूट खत्म हो गई, फिर भी आपने उस पर छूट का फायदा लिया – तो आपकी ITR फँस सकती है।
4️⃣ अगर पहले आपकी ITR में ₹20-50 लाख का ज़्यादा Income जोड़ा गया था
और वो जुड़ी हुई Income बाद में भी सही मानी गई – तो अगली बार scrutiny फिर से हो सकती है।
5️⃣ अगर किसी सरकारी एजेंसी (जैसे ED, CBI) ने आपका नाम भेजा हो
तो इनकम टैक्स बिना पूछे आपकी फाइल खोलकर जांच करेगा।
📌 बचने का आसान तरीका क्या है?
✅ सच्ची और पूरी जानकारी भरें
✅ सभी इनकम और खर्चों का रिकॉर्ड रखें
✅ 26AS, AIS और बैंक स्टेटमेंट से सब मेल खाए
✅ सही समय पर ITR फाइल करें और ई-वेरिफाई ज़रूर करें
*Follow the ALL NOTIFICATION CHANNEL FAST UPDATE (OFFICIAL) By :- vkumar6207 channel on WhatsApp:* https://whatsapp.com/channel/0029Va5KiaK17EmpDLcrAw2N