Specialeducation01
May 23, 2025 at 03:54 AM
*प्रधानमंत्री मोदी ने बीकानेर से अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का किया उद्घाटन*
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर के पलाना में 26,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित कर रहे हैं। इसी क्रम में वे आज अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पुनर्विकसित 103 रेलवे स्टेशनों का उद्घाटन कर रहे हैं।
अमृत भारत स्टेशन योजना भारत की रेलवे अवसंरचना को एक विकसित और आधुनिक राष्ट्र की आवश्यकताओं के अनुरूप ढालने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। यह योजना यात्री सुविधा, स्थानीय सांस्कृतिक विरासत, पर्यावरणीय स्थिरता और बेहतर संपर्क को केंद्र में रखते हुए रेलवे स्टेशनों की परिभाषा को नए सिरे से गढ़ रही है।
18 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के 86 जिलों में पुनर्विकसित किए गए ये 103 अमृत स्टेशन, भारत की रेल यात्रा को एक नई पहचान दे रहे हैं।
अमृत भारत स्टेशन योजना की प्रमुख विशेषताएं:
स्टेशनों को अधिक स्वच्छ, आरामदायक और सुलभ बनाया जा रहा है।
प्रवेश और निकास मार्ग, प्रतीक्षालय, शौचालय, प्लेटफॉर्म, छतों का कायाकल्प किया जा रहा है।
लिफ्ट, एस्केलेटर, नि:शुल्क वाई-फाई, बेहतर संकेतक प्रणाली, और सूचना प्रणालियाँ जोड़ी जा रही हैं।
कुछ स्टेशनों पर एग्जीक्यूटिव लॉन्ज़ और व्यावसायिक बैठकों के लिए विशेष क्षेत्र भी होंगे।
‘वन स्टेशन वन उत्पाद’ योजना के तहत स्थानीय उत्पादों की बिक्री के लिए कियोस्क स्थापित किए जा रहे हैं।
स्टेशनों को हरित एवं आकर्षक रूप देने पर जोर दिया जा रहा है।
यह योजना समावेशी और भविष्य के लिए तैयार अवसंरचना विकास की दिशा में सरकार की दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाती है।
राजस्थान के अमृत स्टेशन:
बूंदी, देशनोक, *फतेहपुर शेखावाटी* , गोगामेड़ी, गोविंदगढ़, मंडलगढ़, मंडावर महुवा रोड, राजगढ़।
करेंट अफेयर्स अपडेट्स के लिए टेलीग्राम चैनल से जुड़ें:
https://t.me/SPECIALEDUCATION01