
Rufc Official
May 29, 2025 at 06:14 PM
बिहार के कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत कैरी बीरपुर गांव के रहने वाले फिरदौस आलम उर्फ असजद बाबू की हरियाणा के पानीपत ज़िले में हिंसक हमले के बाद मौत हो गई। असजद बाबू फ्लोरा क्षेत्र में रहते थे और 24 मई की शाम लगभग आठ बजे किसी दोस्त से मिलने के लिए घर से निकले थे। रिपोर्ट्स के मुताबिक, असजद ने सिर पर टोपी पहन रखी थी। रास्ते में शिशु लाला नाम के एक शख्स ने उनकी टोपी ज़मीन पर गिरा दी। जब असजद टोपी उठाने के लिए झुके, तभी आरोपी ने उनके सिर पर डंडे से वार कर दिया। हमले के बाद असजद ज़मीन पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत रोहतक के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन 25 मई की सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि असजद की शादी सिर्फ सात महीने पहले ही हुई थी।

😢
😠
😡
5