Rufc Official
Rufc Official
June 19, 2025 at 07:09 PM
यह खबर पढ़कर सुबह से बैचेन हूं, आखिर मस्जिद के इमाम मदारीस के असातीजा और मुअज़्ज़ीन हजरात को तनख्वाह मिलती ही कितनी है जिससे वो अपनी फैमिली की बुनियादी जरूरतें पूरी कर सके, घर-परिवार, बच्चों की पढ़ाई, बीमारी-इलाज और कई तरह की जिम्मेदारियों के साथ छोटी सी तनख्वाह में गुजर बसर करना इंतिहाई मुश्किल है।🥲 मालूम नही उम्मत और खास तौर पर जिम्मेदार, ट्रस्टी, मोहतमीम हाजरात, मुतावालियान इस मुद्दे को कब संजीदगी से लेंगे, याद रखना अगर मामला ऐसा ही चलता रहा तो वो दिन दूर नही की उम्मत को काबिल इमाम,मुआज़्ज़ीन, और असातीजा मिलने बंद हो जायेंगे. अल्लाह सब को सही समझ अता करे. #rufc #ruf https://whatsapp.com/channel/0029Va68PvMBA1etsmDt0M28
Image from Rufc Official: यह खबर पढ़कर सुबह से बैचेन हूं, आखिर मस्जिद के इमाम मदारीस के असातीजा ...
😢 😂 4

Comments