Dawah & iqra
Dawah & iqra
June 20, 2025 at 08:32 AM
*#602- ये एक ग़लतफ़हमी है कि अज़ान के दौरान बाथरूम जाना गुनाह या नुक़सानदेह है। इस्लाम में इसकी कोई मनाही नहीं है।* 📖 रसूलुल्लाह ﷺ ने फ़रमाया: "जब तुम अज़ान सुनो तो उसी तरह दोहराओ जैसे मुफ़्ती (अज़ान देने वाला) कह रहा है।" (सहीह अल-बुख़ारी 611, सहीह मुस्लिम 383) 🔹 ये सुन्नत है उनके लिए जो फुर्सत में हों और क़ाबिल हों। 🔹 अगर आप बाथरूम में हैं तो जवाब देना ज़रूरी नहीं। 🔹 कोई हदीस इस बात से नहीं रोकती कि अज़ान के वक़्त टॉयलेट न जाएं। ✅ आइए हम इस्लाम को फ़ॉलो करें, अंधविश्वास को नहीं।

Comments