
Emitra Updates🚨
May 25, 2025 at 06:32 AM
*2021 की जनगणना के लिए तैयारियां तेज 🔥*
*एक दौर की ट्रेनिंग पूरी, डोर-टू-डोर गणना होगी 🏠*
2021 की जनगणना के लिए तैयारियां जोरों पर हैं। जनगणना विभाग ने एक दौर की ट्रेनिंग पूरी कर ली है, जिसमें अधिकारियों और कर्मचारियों को डोर-टू-डोर गणना करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।
*मोबाइल एप से जनगणना होगी, खुद भर सकेंगे डिटेल 📱*
इस बार की जनगणना में एक नया तरीका अपनाया जा रहा है, जिसमें लोग खुद अपनी डिटेल पोर्टल पर भर सकेंगे। इसके लिए एक मोबाइल एप भी विकसित किया गया है, जिससे लोग आसानी से अपनी जानकारी भर सकेंगे।
*अधिकारी-कर्मचारी की ट्रेनिंग पूरी 🎓*
जनगणना विभाग ने अधिकारियों और कर्मचारियों की पहले दौर की ट्रेनिंग पूरी कर ली है। इस ट्रेनिंग में उन्हें जनगणना की प्रक्रिया, डेटा संग्रहण, और मोबाइल एप के उपयोग के बारे में प्रशिक्षित किया गया है।
*जनगणना के लिए तैयार रहें! 📝*
जनगणना एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है, जिससे देश की जनसंख्या और अन्य आंकड़ों क

👍
🙏
❤
❤️
10