Emitra Updates🚨
Emitra Updates🚨
May 28, 2025 at 01:12 PM
*🌾 खरीफ फसलों के लिए MSP का ऐलान: जानें इस साल कितनी मिलेगी कीमत! 📈* *📢 केंद्र सरकार का बड़ा फैसला* केंद्र सरकार ने धान, अरहर, सोयाबीन समेत 14 खरीफ फसलों के लिए इस साल के न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) का ऐलान कर दिया है। यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया। *📈 MSP में बढ़ोतरी* - अरहर दाल की MSP में इस बार ₹450 प्रति क्विंटल की बड़ी बढ़ोतरी की गई है। - धान का MSP ₹69 बढ़ाकर ₹2369 प्रति क्विंटल किया गया है। *🌟 खरीफ फसलों के लिए MSP का ऐलान: किसानों के लिए खुशखबरी! 🌟* अब किसानों को अपनी फसलों के लिए बेहतर कीमत मिलेगी। इससे उनकी आय में वृद्धि होगी और कृषि क्षेत्र को भी बढ़ावा मिलेगा।
Image from Emitra Updates🚨: *🌾 खरीफ फसलों के लिए MSP का ऐलान: जानें इस साल कितनी मिलेगी कीमत! 📈*...
❤️ 👍 👏 😮 🙏 6

Comments