UPSC LUCENT CURRENT AFFAIRS RAILWAY SSC HISTORY GEOGRAPHY GK NCERT SCIENCE MATH NTPC ™
UPSC LUCENT CURRENT AFFAIRS RAILWAY SSC HISTORY GEOGRAPHY GK NCERT SCIENCE MATH NTPC ™
June 16, 2025 at 01:24 AM
Question: हाल ही में किस देश ने ईरान के परमाणु स्थलों और मिसाइल कारखानों को नष्ट करने के लिए “ऑपरेशन राइजिंग लायन" शुरू किया है? a) अमेरिका b) सऊदी अरब c) इज़राइल d) चीन *Answer: c* Question: वित्त वर्ष 2024-25 में किस राज्य ने प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (FDI) प्रवाह में देश में पहला स्थान प्राप्त किया है? a) कर्नाटक b) महाराष्ट्र c) उत्तर प्रदेश d) हरियाणा *Answer: b* Question: हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा बिक्रम लॉक कैनाल बैंक सौर ऊर्जा परियोजना का उद्घाटन किया गया? a) बिहार b) उत्तर प्रदेश c) असम d) मणिपुर *Answer: a* Question: जून 2025 तक भारतीय रेलवे नेटवर्क का कितना प्रतिशत भाग विद्युतीकृत किया जा चुका है? a) 80% b) 85% c) 98% d) 100% *Answer: c* Question: हाल ही में किस देश ने ईरान से एक बार फिर “परमाणु समझौता” करने का आग्रह किया है? a) अमेरिका b) फ्रांस c) चीन d) ब्रिटेन *Answer: a* Question: भारत में मई 2025 तक कुल कितनी किलोमीटर मेट्रो लाइन परिचालन में थी, जबकि 2014 में यह मात्र 248 किलोमीटर थी? a) 813 किलोमीटर b) 913 किलोमीटर c) 1,013 किलोमीटर d) 1,113 किलोमीटर *Answer: c* Question: हाल ही में कहाँ गरुड़ एयरोस्पेस की नई कृषि-ड्रोन स्वदेशीकरण सुविधा का उद्घाटन किया गया है? a) चेन्नई b) नई दिल्ली c) हैदराबाद d) गुरुग्राम *Answer: a* Question: हाल ही में किस मंत्रालय द्वारा 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य आयोजन के रूप में वैश्विक शिखर सम्मेलन ‘योग कनेक्ट’ आयोजित किया गया है? a) आयुष मंत्रालय b) स्वास्थ्य मंत्रालय c) पर्यावरण मंत्रालय d) जलशक्ति मंत्रालय *Answer: a* Question: वर्ष 2025 तक उड़ान योजना के अंतर्गत कितने यात्री किफायती क्षेत्रीय हवाई यात्रा से लाभान्वित हुए हैं? a) 50 लाख b) 80 लाख c) 1.11 करोड़ d) 1.49 करोड़ *Answer: d* Question: भारत और फ्रांस के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास 'शक्ति' का कौन-सा संस्करण 18 जून से फ्रांस में आयोजित किया जाएगा? a) 5वां b) 8वां c) 10वां d) 12वां *Answer: b* Question: सरकार की एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत का डेयरी क्षेत्र कितने करोड़ से अधिक व्यक्तियों को रोजगार प्रदान करता हैं? a) 03 करोड़ b) 05 करोड़ c) 07 करोड़ d) 08 करोड़ *Answer: d* Question: भारत सरकार ने किस वर्ष तक देश में नक्सलवाद को पूरी तरह समाप्त करने का लक्ष्य निर्धारित किया है? a) 31 मार्च 2026 b) 31 मार्च 2027 c) 31 मार्च 2028 d) 31 मार्च 2029 *Answer: a* Question: विगत 11 वर्षों (2014-25) में भारत ने राष्ट्रीय राजमार्ग नेटवर्क में कितने किलोमीटर का विस्तार किया है? a) 44,917 किलोमीटर b) 50,917 किलोमीटर c) 54,917 किलोमीटर d) 64,917 किलोमीटर *Answer: c* Question: किसान क्रेडिट कार्ड के तहत किसानों को अब तक कितने लाख करोड़ का ऋण प्रदान किया गया है? a) ₹05 लाख करोड़ b) ₹07 लाख करोड़ c) ₹10 लाख करोड़ d) ₹15 लाख करोड़ *Answer: c* Question: ग्लोबल जेंडर गैप इंडेक्स 2025 के अनुसार, कौन‑सा देश लगातार 16वें वर्ष लैंगिक समानता के मामले में शीर्ष पर है? a) नॉर्वे b) फिनलैंड c) आइसलैंड d) यूनाइटेड किंगडम *Answer: c*
❤️ 👍 😂 😮 24

Comments