
BOOM Fact-Check
June 16, 2025 at 11:46 AM
🛑 FACT CHECK ALERT 🛑
🚫🔊 एक वीडियो में दिखाया गया कि बीएसएफ कांस्टेबल ने बांग्लादेश का झंडा बेच रहे शख्स की पिटाई की.
📢 बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो ढाका के नेशनल स्टेडियम के बाहर का है. 10 जून 2025 को हो रहे एक फुटबॉल मैच के दौरान भीड़ को नियंत्रित करते हुए सैन्यकर्मी ने स्टेडियम के बाहर राष्ट्रीय झंडा बेच रहे एक शख्स की गलती से पिटाई कर दी थी.
🔎 BOOM का फैक्ट चेक पढ़ें:➡
https://hindi.boomlive.in/fact-check/man-being-beaten-up-for-selling-bangladesh-flag-video-shared-as-india-28802?utm_source=Whatsapp-ch
