
BOOM Fact-Check
June 17, 2025 at 01:42 PM
🛑 FACT CHECK ALERT 🛑
🚫🔊 एक वीडियो में दिखाया गया कि यह अहमदाबाद प्लेन क्रैश में मारे गए 12 क्रू मेंबर का आखिरी वीडियो है.
📢 बूम ने फैक्ट चेक में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वायरल वीडियो को केबिन क्रू यशस्वी शर्मा ने अहमदाबाद हादसे से तीन पहले 9 जून 2025 को शेयर किया था. यशस्वी ने इंस्टाग्राम पर वायरल दावे का खंडन करते हुए अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी है.
🔎 BOOM का फैक्ट चेक पढ़ें:➡
https://hindi.boomlive.in/fact-check/ahmedabad-plane-crash-last-video-of-crew-members-claim-28807?utm_source=Whatsapp-ch

👍
1