CLC Sikar
CLC Sikar
June 16, 2025 at 12:46 PM
🌟 संस्कारों वाली CLC की एक और ऐतिहासिक उड़ान 🌟 Proud CLCian डॉ. दुर्गा चौहान (Batch – 2013) ने INI SS – DM परीक्षा में Trauma Anaesthesia & Acute Care में All India Top Rank हासिल कर पूरे देश में CLC, अपने गांव और अपने परिवार का नाम रोशन कर दिया है। 🎓 डॉ. दुर्गा ही नहीं, चौहान परिवार की यह चौथी बड़ी उपलब्धि है — ✅ 3 डॉक्टर ✅ 1 IITian ...और सभी CLC की पाठशाला से निकले हुए रत्न। यह है CLC की असली पहचान – 👉 जहाँ शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं, 👉 जहाँ हर विद्यार्थी को मिलते हैं संस्कार, 👉 और जहाँ से निकलते हैं सिर्फ सफल नहीं, बल्कि आदर्श नागरिक। 🙏 डॉ. दुर्गा ने CLC से मिले संस्कारों को अपने जीवन में उतारकर साबित कर दिया कि जब शिक्षा में मूल्य जुड़ते हैं, तब सफलता सेवा बन जाती है। आज पूरा CLC परिवार गर्व से कह सकता है — "हमें अपने होनहार, संस्कारवान और समर्पित CLCian पर नाज है।" 💐 सलाम है चौहान परिवार को, जिन्होंने CLC की शिक्षा को अपनाया और आज पूरे देश के लिए प्रेरणा बन गए।
Image from CLC Sikar: 🌟 संस्कारों वाली CLC की एक और ऐतिहासिक उड़ान 🌟 Proud CLCian डॉ. दुर्...
❤️ 😂 3

Comments