
🇮🇳 G.K. 🇮🇳
May 27, 2025 at 10:51 AM
सरोजिनी नगर में 200रु वाले कपड़े किस ढेर से आते हैं? रिया ने बताई असलियत, जिसके बाद लोगों ने कहा ये हुई ना बात
Sarojini Nagar Cheap Market: सरोजिनी नगर की मार्केट दिल्ली की सबसे सस्ती मार्केट कही जाती है, लेकिन अक्सर लोग यही सवाल करते हैं आखिर यहां के कपड़े आते कहां से हैं, तो चलिए जानते हैं इस लेख के जरिए इन्फ्लुएंसर ने आखिर क्या जवाब दिया।
फॉलो करे
Authored by: सपना सिंहUpdated: 26 May 2025, 4:54 pm|नवभारतटाइम्स.कॉम
कभी सरोजिनी नगर गए हो? कभी वहां से कपड़ों की खरीदारी की है? अगर ऐसे सवाल आप लोगों से कर लें तो उनका जवाब एक ही होता है कि दिल्ली की इस फेमस मार्केट में आखिर कौन नहीं गया होगा, यहां के कपड़े तो हम कॉलेज टाइम से खरीद रहे हैं! जो कि सच है, यहां आप टीनेजर्स, इन्फ्लुएंसर्स, कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स, ऑफिस जाने वाले, हर कोई छुट्टी के दिन सरोजिनी नगर जरूर आता है। स्टॉल्स से लेकर स्टोर तक यहां सब कुछ है, जैसी जिसकी इच्छा वो उस हिसाब से अपने लिए खरीदारी कर सकता है।
(फोटो- नवभारतटाइम्स.कॉम)
लेकिन शॉपिंग करते-करते सबके दिमाग में एक सवाल जरूर आता है आखिर यहां के कपड़े आते कहां से, इतना बढ़िया बढ़िया रोज का नया ढेर मिलता कहां से है। तो इस दुविधा को इन्फ्लुएंसर रिया ने दूर कर दिया है। उन्होंने बताया कि कैसे रोज का माल और कहां से सरोजिनी नगर में आता है।
ऐसे आते हैं यहां कपड़े
उन्होंने बताया, यहां पर प्रीमियम ब्रांड्स के कपड़े 200–300 में बड़े ही आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन वो कैसे होता है? तो उन्होंने कहा, इंडिया सबसे बड़ा इम्पोर्टर है सेकंड हैंड कपड़ों का। हर साल 4000 से 6000 करोड़ के सेकंड हैंड कपड़े इम्पोर्ट करता है। क्योंकि कनाडा, जर्मनी जैसे देशों में डोनेशन कल्चर काफी स्ट्रॉन्ग है। वहां पर लोग 2–4 बार पहनकर अपने कपड़े डोनेट करके डिस्कार्ड कर देते हैं, और वहां से कपड़े पहुंचते हैं सीधा पानीपत, जो ऐसे कपड़ों का हब है। यहां से ये कपड़े किलो के भाव बिकते हैं।