
तेज न्यूज24®
June 17, 2025 at 06:09 PM
*छोटी बच्ची ने निगल ली थी पायल, डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी से आधे घण्टे में निकाली*
*तेज न्यूज24*
*जयपुर/अजमेर।* दो साल की एक मासूम ने चांदी की पायल निगल ली. आधे घंटे की मशक्कत के बाद जेएलएन अस्पताल के डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी की सहायता से पायल को बाहर निकाला. बच्ची अब सकुशल है. जेएलएन अस्पताल के गैस्ट्रोएंट्रोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ एमपी शर्मा ने बताया कि दो वर्ष की बच्ची ने खेल खेल में चांदी की पायल निगल ली थी. वह पेट में जाकर अटक गई.
परिजनों को पता चला तो वे उसे तुरंत अस्पताल लेकर आए. यहां डॉक्टरों ने बच्ची का तुरंत इलाज शुरू किया और उसे एंडोस्कोपी थिएटर में स्थानांतरित किया. यहां डॉ राजमणि, डॉ मनोज कुमार और डॉ संजय ने उसकी एंडोस्कोपी की. आधे घंटे की मशक्कत के बाद बच्ची के पेट से एंडोस्कोपी के जरिए चांदी की पायल को बाहर निकाल लिया गया. इस पर परिजनों ने भी राहत की सांस ली.
*बच्चों का रखें विशेष ध्यान:*
डॉ शर्मा ने छोटे बच्चों के परिजनों का आग्रह किया कि वे अपने छोटे बच्चों का विशेष ध्यान रखें. उनके हाथ में ऐसी कोई ठोस चीज नहीं दें, जिसे वे निगल जाए, यदि गलती से बच्चा कोई अवांछित चीज निगल लेता है तो घबराए नहीं. बच्चे को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे. एंडोस्कोपी के जरिए अवांछित चीज को बच्चों के पेट से बाहर निकाला जाता है।
https://whatsapp.com/channel/0029Vb2936cBfxnxkC90KX3C/5234
