
तेज न्यूज24®
June 18, 2025 at 12:36 PM
*केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा-*
हम 3,000 रुपये की कीमत वाला फास्टैग-आधारित वार्षिक पास पेश कर रहे हैं, जो 15 अगस्त 2025 से प्रभावी होगा। एक्टिवेशन की तारीख से एक वर्ष या 200 यात्राओं तक के लिए वैध - जो भी पहले हो - यह पास विशेष रूप से गैर-व्यावसायिक निजी वाहनों जैसे कार आदि.
