
तेज न्यूज24®
June 19, 2025 at 06:24 PM
*राजस्थान-टीचर ग्रेड सेकण्ड परीक्षा-2022 पेपर लीक से जुड़ा प्रकरण*
*निलंबित RPSC सदस्य बाबूलाल कटारा के खिलाफ सरकार ने जारी की अभियोजन स्वीकृति*
अपडेट
SOG के विशेष लोक अभियोजक बीएस चौहान ने ED मामलों की अदालत में की पेश
18 अप्रैल, 2023 को SOG ने मुख्य भागीदार मानते हुए कटारा को किया था गिरफ्तार
24 दिसंबर, 2022 को उदयपुर के बेकरिया थाने में दर्ज कराई गई थी यह FIR
तत्कालीन RPSC चेयरमैन संजय श्रोत्रिय ने कटारा को दिया पेपर-कुंजी तैयार करने का दायित्व
कटारा ने प्रश्न पत्र घर लाकर अपने भांजे विजय डामोर से रजिस्टर में कराया था नकल
सरगना अनिल मीणा ने सवालों के फोटो खींचे और सुरेश ढाका ने लिए भूपेन्द्र सारण से सवाल
सुरेश ने पेपर पुखराज को दिया और पुखराज ने दिया बस चालक पीराराम को
24 दिसंबर, 2022 को बेकरिया पुलिस ने चलती बस में पकड़े थे 49 परीक्षार्थी
जांच के दौरान बाबूलाल के घर से मिले थे 51.20 लाख रुपए नकद व 541 ग्राम सोने के आभूषण.