
तेज न्यूज24®
June 19, 2025 at 06:37 PM
*रणथंभौर की शेरनी 'एरोहेड' को नमन..*
*श्याम अवस्थी*
रणथंभौर की जंगलों की रानी, टाइग्रेस एरोहेड अब हमारे बीच नहीं रही। वह न केवल रणथंभौर की पहचान थी, बल्कि वन्यजीवन प्रेमियों के दिलों की धड़कन भी।
*T84* के नाम से मशहूर एरोहेड अपने सौंदर्य, गरिमा और साहस के लिए प्रसिद्ध रही। वह मशहूर 'मछली' की बेटी थी और अपनी मां की ही तरह रणथंभौर की शान बनी रही। झील क्षेत्र पर उसके अधिकार, मातृत्व के क्षण, और शिकार की उसकी कला को देखकर हजारों पर्यटक रोमांचित होते रहे।
उसकी मौत एक पीड़ा छोड़ गई है, लेकिन उसकी विरासत और उसके बच्चों में उसकी झलक हमेशा बनी रहेगी।
एरोहेड हमें याद दिलाती है कि जंगल सिर्फ जीवों का नहीं, भावनाओं का भी संसार है।
नमन उस नायिका को, जो जंगल की रानी बनकर जी और निडरता से मरी।
रणथंभौर अब थोड़ा सूना हो गया है।