Localbaziofficial News
Localbaziofficial News
June 5, 2025 at 03:30 PM
प्रयागराज में विश्व पर्यावरण दिवस पर आरोग्य भारती प्रयागराज महानगर, काशी प्रांत और नारायण स्वरूप हॉस्पिटल ने संयुक्त रूप से जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य प्लास्टिक मुक्त समाज, जल संरक्षण और वृक्षारोपण के प्रति लोगों को जागरूक करना था। कार्यक्रम में प्लास्टिक के उपयोग को कम करने के लिए 100 से अधिक लोगों को जूट और कपड़े के थैले वितरित किए गए। इस दौरान "प्लास्टिक छोड़ो, धरती बचाओ", "जल ही जीवन है" और "एक पेड़, सौ फायदे" के नारे लगाए गए। हिंदू विद्यापीठ से डॉ. अमिता सिंह, डॉ. एस.के. राय, डॉ. सोनिया सिंह, नारायण स्वरूप हॉस्पिटल के निदेशक डॉ. राजीव सिंह और बृजेंद्र श्रीवास्तव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। विशेषज्ञों ने जल संरक्षण के महत्व और वृक्षारोपण के लाभों पर चर्चा की। साथ ही प्रकृति से जुड़ने के वैज्ञानिक कारणों को भी समझाया। कार्यक्रम में करीब 300 लोगों ने हिस्सा लिया और पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। आयोजकों ने "हर नागरिक एक वृक्ष लगाए, पानी की एक बूंद बचाए और प्लास्टिक से दूरी बनाए" का संकल्प दोहराया। लोगों को "हर दिन एक हरियाली" के लिए प्रेरित किया गया। . . #localprayagraj #prayagrajcity #prayagrajallahabad #prayagrajnews #hindinews

Comments