
Localbaziofficial News
June 19, 2025 at 02:59 PM
प्रयागराज और उर्दू साहित्य जगत के लिए गर्व की बात है कि इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की शोध छात्रा नेहा रुबाब को प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार 2025 के लिए चुना गया है। साहित्य अकादमी ने बुधवार को इस वर्ष के युवा पुरस्कारों की घोषणा की, जिसमें देशभर के 23 युवा लेखकों को अलग-अलग भाषाओं में उनके उत्कृष्ट साहित्यिक योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।
नेहा रुबाब को यह पुरस्कार उनके उर्दू उपन्यास "मजरुल हक: तारीक-ए-आज़ादी-ए-हिंद: हिंद का फरामोश कर्दा कायद" के लिए दिया जा रहा है। इस उपन्यास में उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम के एक भूले-बिसरे नायक मजरुल हक के जीवन और योगदान को उजागर किया है, जिसे साहित्य और इतिहास के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है।
साहित्य अकादमी युवा पुरस्कार के तहत नेहा को ₹50,000 की पुरस्कार राशि और एक प्रशस्ति पत्र दिया जाएगा। उनकी इस उपलब्धि पर यूनिवर्सिटी के उर्दू विभाग सहित समस्त शिक्षकों और छात्रों ने खुशी व्यक्त करते हुए उन्हें ढेरों शुभकामनाएं दी हैं।
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की जनसंपर्क अधिकारी प्रो. जया कपूर ने इस उपलब्धि की जानकारी देते हुए बताया कि नेहा रुबाब इससे पहले 2024 में कला संकाय की ओर से सर्वश्रेष्ठ शोधार्थी का पुरस्कार भी प्राप्त कर चुकी हैं। वर्तमान में वह नेशनल काउंसिल फॉर प्रमोशन ऑफ उर्दू लैंग्वेज (NCPUL) में रिसर्च असिस्टेंट के पद पर कार्यरत हैं।
नेहा की इस सफलता को प्रयागराज के शैक्षिक और साहित्यिक समुदाय के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है। उनकी लेखनी और शोध ने न केवल उर्दू साहित्य को समृद्ध किया है, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का कार्य भी किया है।
.
.
#allahabaduniversity #prayagrajnews #hindinews #localnews