
भारतीय विचार संग्रह - हस्तिनापुर दर्पण
May 30, 2025 at 02:22 AM
*इजरायल का नया प्लान, वेस्ट बैंक में यहूदी बस्तियां बसाने की तैयारी; गाजा पर 70 प्रतिशत कब्जे का दावा*
_इजरायल ने वेस्ट बैंक में 22 नई यहूदी बस्तियों को मंजूरी दी है जिससे सहयोगियों के साथ मतभेद बढ़ सकते हैं। वित्त मंत्री के अनुसार ये बस्तियां उत्तरी वेस्ट बैंक में होंगी। फलस्तीन ने इजरायल के इस कदम की निंदा की है इसे स्वतंत्र फलस्तीन की स्थापना को रोकने का प्रयास बताया है।_