
Unnao News
June 19, 2025 at 08:50 AM
*कानपुर के DM जितेंद्र प्रताप सिंह से टकराने वाले कानपुर CMO सस्पेंड। नए CMO की तैनाती कर दी गई।*
*यहाँ सवाल ये है कि DM के आरोपों पर तो एक्शन हो गया। मगर CMO के आरोपों पर क्या जाँच हुई?*
*कानपुर सीएमओ हरिदत्त नेमी ने टॉप सीक्रेट को दिए इंटरव्यू में DM जितेंद्र प्रताप सिंह पर लगाए थे गंभीर आरोप।*
*उन्होंने "सीबीआई की चार्जशीटेड फर्म" और डीएम के उस फर्म को दिए "कैरेक्टर सर्टिफिकेट" का जिक्र किया था।*
*उनके मुताबिक सीबीआई की चार्जशीटेड फर्म को NUHM यानि National Urban Health Mission के तहत दिया गया खरीद का काम।*
*खुद डीएम ने इसके लिए जारी किया कैरेक्टर सर्टिफिकेट।*
*उन्होने टॉप सीक्रेट को इंटरव्यू में ये भी बताया था कि*
*“कानपुर के DM जितेन्द्र प्रताप सिंह ने भरी मीटिंग में मेरे सर पर पीछे से पुश किया।*
*अति तो ये हो गई कि ये हरकत मेरे जूनियरों के सामने हुई।*
*यहाँ तक कि DM ने राज्यपाल की जूम मीटिंग में सबके सामने मुझे अपशब्द कहे।”*
*सवाल ये भी है कि क्या CM योगी आदित्यनाथ ने कानपुर DM जितेन्द्र प्रताप सिंह पर लगे आरोपों की भी जाँच की ज़रूरत समझी?*
*क्या कोई कमेटी बनी जिसने दोनों पक्षों की जाँच की?*
*क्या विभागीय मंत्री से कोई सलाह मशवरा किया गया?*
*क्या विधानसभा अध्यक्ष जिन्होंने CMO की पैरवी की थी, उनसे इस बारे में पूछा गया?*
*न्याय के मोहल्ले में one way street नहीं होती है। फिर ये नए मानक कौन गढ़ रहा है?*
*क्या इस दौर में परा-ईश्वरीय न्याय के कुछ नए मोहल्ले तैयार किए जा रहे हैं?*
👍
😢
12