Jitu Patwari

8.8K subscribers

Verified Channel
Jitu Patwari
June 14, 2025 at 09:18 AM
अब संगठन की शक्ति ही कांग्रेस के सिपाहियों की पहचान बनेगी! आज सीहोर में संगठन सृजन अभियान को लेकर कार्यकर्ता बैठक में भागीदारी की। इस अवसर पर AICC पर्यवेक्षक श्रीवेला प्रसाद जी, पूर्व मंत्री श्री नरेंद्र नाहटा जी, श्रीमति जयश्री हरिकरण जी, श्री पवन पटेल जी, प्रदेश महासचिव श्री शैलेन्द्र पटेल जी, किसान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान जी, जिला कांग्रेस अध्यक्ष राजीव गुजराती जी सहित नेतागण उपस्थित थे।
❤️ 👍 🙏 13

Comments