
Digital Notice Board, KR PG College Mathura
June 18, 2025 at 11:37 AM
वह सभी विद्यार्थी जिन्होंने अपना प्रवेश फार्म महाविद्यालय में जमा कर दिया है, और उनका नाम मेरिट लिस्ट में आ जाता है तो दिनांक 23 जून से प्रमाण पत्रों के सत्यापन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी और प्रवेश कंफर्म कर दिया जाएगा।
सभी इच्छुक विद्यार्थी निम्नांकित प्रपत्र लेकर महाविद्यालय में उपस्थित हों।
1. 10 एंड 12 मार्कशीट
(यदि ओरिजिनल मार्कशीट नहीं हो तो डिजिलॉकर की मार्कशीट प्रमाणित कर उपलब्ध कराएं)
2. चरित्र प्रमाण पत्र तथा टी सी।
3. जाति प्रमाण पत्र नवीनतम (जहां लागू हो)
4. SRN (विश्वविद्यालय पर कराए गए पंजीकरण) की फोटोकॉपी
5. यदि अतिरिक्त अंकों के लिए क्लेम किया है तो उसका प्रमाण पत्र।
👍
❤️
13