The Lallantop

506.4K subscribers

Verified Channel
The Lallantop
June 19, 2025 at 11:27 AM
ये वीडियो जिसमें स्टूडेंट्स और टीचर एक हाथ में किताब और एक हाथ में छाता लिए नजर आ रहे हैं, पश्चिम बंगाल के हुगली का है. इस प्राइमरी स्कूल की दीवारें और छत का बुरा हाल है. साल 1972 में बने इस स्कूल में करीब 68 छात्र पढ़ते हैं. लेकिन अब हालत ऐसी हो चली है कि इसकी छत और दीवारें कभी भी ढह सकती है. इसको लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई है. Input: Tapas Sengupta
😢 👍 😮 ❤️ 🇧🇩 🇮🇱 😞 🥹 25

Comments