Alka Lamba

4.6K subscribers

Verified Channel
Alka Lamba
June 20, 2025 at 05:05 AM
दिल्ली की मुख्यमंत्री(BJP)ख़ुद बता रही हैं की “10-12 साल पहले (जब कांग्रेस की दिल्ली में सरकार थी) 18 हज़ार नहीं बल्कि 50 हज़ार मकान गरीबों के लिए बन कर तैयार थे - जो झुग्गी झोपड़ी में बसने वाले गरीबों-मज़दूरों को मिलने थे”, पर अब तक नहीं दिए गए, उल्टा इन्हें बेघर कर सड़क पर ले आए दोनों दल(AAP +BJP). AAP के दो पूर्व मुख्यमंत्री आज नौटंकी करने की बजाय चाहते तो कांग्रेस सरकार के दौरान बनाये गए यह मकान गरीबों को अब तक मिल गए होते - आज भाजपा भी मकान देने की बजाय घटिया राजनीति कर रही है. पिस बेघर ग़रीब ही रहा है. #shameonaap #shameonbjp #meridelhi
👍 ❤️ 🙏 13

Comments