
FUTURE FLIGHT
June 20, 2025 at 05:13 AM
*छात्रवृत्ति आवेदनों में रैड फ्लैग हटाने का अंतिम मौका*
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर ग्रामीण में लगभग 7 हजार से ज्यादा छात्रवृत्ति आवेदनों में लगाए गए रैड फ्लैग को हटाने के लिए एक अंतिम मौका, 20 जून तक यदि आवेदकों ने इन आवेदनों में संशोधन नहीं कराया तो इन आवेदनों को विभाग की ओर से निरस्त कर दिया जाएगा।
- सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक जितेन्द्र कुमार सेठी ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 में छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करने वाले छात्रों को अभी तक छात्रवृत्ति नहीं मिली तो वह एक बार sso पोर्टल पर scholarhipSJE ऐप पर लॉगिन कर आवेदन को चैक कर लें, क्योंकि विभाग की ओर से बड़ी संख्या में छात्रवृत्ति चाहने वालों को ‘रैडफ्लैग’ से मार्क कर दिया था।