सद्गुरुवाणी
सद्गुरुवाणी
June 18, 2025 at 01:39 AM
जब गुरु जी के पास एक सज्जन आए और कहा *महाराज आप हमेशा देखो देखो कहते हैं,* तब गुरु जी ने क्या कहा???? 🙏🙏🙏🌟🌟🙏🙏🙏 *हम आगम से बंधेंगे* आप लोगो से नहीं ✨✨✨✨✨ *भगवान को बांधो नहीं,* भगवान से बंधों। 👏👏👏 तन से रीते शिव जिन जीते उनमें संभव हो भव ना। स्वभावदर्शन विभाचघर्षण तन-धारक में संभव ना॥ कहाँ दूध से प्रकाश मिलता तथा दूध में गन्ध कहाँ? प्रकाश देता तथा महकता घृत से जल को बंध कहाँ? ॥१६॥ 📘 *सुनीति शतक* 📘 चमक दमक है जिनके चारों ओर विषय ये परे हुए। निज में रमते सदा भ्रमर से बुधजन भ्रम से परे हुए। किन्तु हिताहित नहीं जानते पर में रत जड़ मरते हैं। जैसे कफ में मक्खी फँसती क्यों न विषय से डरते हैं? ॥७५॥ 📘 *सुनीति शतक* 📘 आचार्य श्री विद्यासागर जी महामुनिराज ✨✨✨ पूरा प्रवचन- https://youtu.be/9vEcqgR0r7M?si=PWSBFa8RLirXMbte २/६/२०२५,लाखा भवन जबलपुर 👏👏👏 _आज के प्रातः कालीन *मंगल दर्शन, पूजन एवं प्रवचन* का *लाइव लिंक* शिव नगर जबलपुर से-_ https://www.youtube.com/live/NQ9McrRdFK8?si=m_4T-JECcLQA6pru
❤️ 1

Comments