Sanatan Dharma 🚩 (धर्म, संस्कृति और आध्यात्म)
Sanatan Dharma 🚩 (धर्म, संस्कृति और आध्यात्म)
June 18, 2025 at 03:34 AM
🍃🌾😊 आप दो ढंग से जी सकते हैं। एक मूर्च्‍छित ढंग है,  जैसा आप आज तक जीते आ रहे है। थोड़ी सी परत भीतर जगी है। वह भी सदियों से धूल और मिट्टी में दबी पड़ी है आपका अधिकांश अस्‍तित्‍व सोया है भीतर यह जो थोड़ी सी रोशनी की पर्त है इसे सपनों से, विचारों से मुक्‍त कीजिये इसे साफ कीजिये, निखारिये। जैसे ही यह शुद्ध होगी वैसे ही आपके तरीका समझ आ जाएगा। फिर जो आपने इस पर्त के साथ किया है, वहीं नीचे की पर्तों के साथ कीजिये धीरे-धीरे आपका पूरा अंतर्जगत रोशनी से भर जाएगा। हरि ओम 🙏

Comments