Prateek Shivalik
Prateek Shivalik
June 16, 2025 at 04:57 AM
*DSSSB से Related Questions Part 01* *Question:* कुछ Teacher कह रहे हैं कि DSSSB TGT September में हो जाएगा। क्या ये सही है? *Answer:* DSSSB ने अभी आगे का कोई Schedule नहीं बनाया है। Labs की Availability पता चलने के बाद बनेगा आगे का Schedule. अगर Labs नहीं मिली तो DSSSB TGT इस Year होने के कोई Chances नहीं हैं। जो भी कोई महानुभाव TGT की Dates बता रहा है वो बस अंधेरे में तीर चला रहा है ये सोच कर कि तुक्का लग जाए ताकि आगे कहते फिरें कि देखो मैंने तो पहले ही कहा था !!! सब यह क्रेडिट जीवी फेंकू हैं। पता किसी को खाक कुछ नहीं। पढ़ने से आपको कोई रोक नहीं रहा। पर Paper तभी होगा जब सारे Variables एक साथ Adjust होंगे। और Date अभी DSSSB को भी पता नहीं है। *Question:* DSSSB PRT के फॉर्म कब तक आएंगे और Paper कब तक होगा। *Answer:* DSSSB PRT के फॉर्म तभी आयेंगे जब तीनों Dept. से DSSSB के पास Vacancies Requisition आयेंगी और Pass हो जाएंगी। अगर किसी भी Dept. की Query Raise हुई तो Vacancies Hold होती रहेंगी जैसा पिछले 2 सालों से हो रहा है। तो अभी Advt. कब आएगा ये कहना Possible नहीं है। अगर सब ठीक रहा, Vacancies इस साल आ भी गई तो भी Paper 2026 Mid तक ही हो पाएगा। ये सब समझते हुए आप किसी और Exam के लिए पढ़ते रहें। DSSSB PRT का तब पढ़ लेना जब फॉर्म आ जाएं।

Comments