
Emitra Shubh Laxmi Online Service's Emitra , CSC , BRKGB BANK CSP & Stamp Palsana Sikar
June 20, 2025 at 04:52 AM
Ajmer:
राजस्थान लोक सेवा आयोग से बड़ी खबर
RPSC के अध्यक्ष यूआर साहू पहली बार होंगे मीडिया से रू-ब-रू, साथ ही आयोग के सचिव और परीक्षा नियंत्रण भी होंगे प्रेस वार्ता में शामिल, आगामी दिनों में होने वाली भर्ती परीक्षा की तारीख को लेकर उठ रहे थे सवाल, जिसे लेकर RPSC आज करेगी अपना रुख साफ, 23 जून से 4 जुलाई तक RPSC की व्याख्याता भर्ती परीक्षा का होना है आयोजन, वहीं 25 से 29 जून तक UGC-NET परीक्षा भी है तय, दोनों परीक्षाओं की तिथि एक साथ होने को लेकर अभ्यर्थियों ने खड़े किए थे सवाल, RPSC से परीक्षा को डिले करने की भी की थी मांग, अब रात 8 बजे राजस्थान लोक सेवा आयोग में होगी PC