G.K STUDY BY B.P SIR
G.K STUDY BY B.P SIR
June 17, 2025 at 01:50 PM
*स्कूल मर्ज बेसिक के लिए एक भयावह स्थिति है।* 👉 जो आज ये सोच कर खुश है कि पास के स्कूल में ही तो मर्ज हो रहे है 👉 कल वही लोग सरप्लस होंगे फिर मर्ज स्कूल से दूसरे मर्ज स्कूल ट्रांसफर किए जाएंगे जब घर से 50 किमी दूर फेक दिए जाएंगे तब समझ आयेगा कि इस मर्ज की कोई दवा नहीं है 👉 भले ही आज ये इच्छित समायोजन हो पर एक समय ये समायोजन भी अनिवार्य हो जाएगा तब समझ आयेगा ये मर्ज ला इलाज है कई ऐसे सवाल हैं जो मेरे अपने दिमाग में घूम रहे है 👉 क्या मर्ज स्कूल में जो स्कूल मर्ज होगा उसके बच्चे जा पाएंगे 👉 मर्ज स्कूल में जाते ही लोग सरप्लस हो जाएंगे इन सरप्लस लोगो का अग्रिम भविष्य क्या होगा जैसे 👉 क स्कूल में 65 बच्चे है और 3 अध्यापक है 👉 ख स्कूल में 15 बच्चे और 02 टीचर हैं अब आर टी एक्ट के अनुसार क और ख स्कूल में अध्यापक संख्या बिल्कुल सही है किसी का समायोजन नहीं हो रहा है 👉 अब क विद्यालय में ख विद्यालय का मर्ज कर दिया ( क+ख) विद्यालय में अब कुल बच्चे =65+15=80 और कुल शिक्षक=3+2= 5 अब आर टी एक्ट के अनुसार क + ख विद्यालय में 03 शिक्षक होने चाहिए 02 अतरिक्त हो गए अब इन 02 शिक्षक का भविष्य क्या होगा यहां आज कुछ लोग हमारे साथ के ही बोल रहे है कुछ नहीं होगा और अच्छाइयां गिनवा रहे है मर्ज की वो लोग जब कनिष्ट शिक्षक समायोजन में फंसे थे तो दिन में तारे दिख रहे थे वो अपने दिन भूल गए 👉 मित्रो इतिहास गवाह है जो वर्तमान की समस्या पर मौन रहते भविष्य ऐसे लोगों को कोसता है गालियां देता है मर्ज बेसिक शिक्षा को गर्त में लेकर चला जाएगा और आपको परिवारों से 50 किमी दूर ये आज तो आपको नजर नहीं आयेगा लेकिन इसका अंतिम पड़ाव यही होगा 👉 विदित रहे जो लोग एन पी एस लागू होते समय मौन रहे होंगे आज लोग उन्हें कोसते है आज आप चुप रहना इतिहास कल आपको कोसेगा 👉 जो लोग पदोन्नति ,नियुक्ति, ट्रांसफर का सपना सजाए बैठे है उनके लिए पदोन्नति नियुक्ति ट्रांसफर बेसिक विभाग में सिर्फ सपना रह जाएगा क्योंकि स्कूल मर्ज होने पर शिक्षक के पदों की संख्या में कमी आएगी और शिक्षकों की उपलब्धता बढ़ जाएगी इसलिए भविष्य में न कोई पदोन्नति होगी न कोई नई नियुक्ति और न ही अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण
Image from G.K STUDY BY B.P SIR: *स्कूल मर्ज बेसिक के लिए एक भयावह स्थिति है।* 👉 जो आज ये सोच कर खुश ह...

Comments