
The Khabri Manch (द खबरी मंच)
June 14, 2025 at 01:14 PM
भोपाल
NIA और मध्यप्रदेश ATS (एंटी टेरिरिज्म स्कॉड) का एक्शन
हिज्ब-उत-तहरीर HUT आतंकी साजिश मामले में भोपाल में सर्च-ऑपरेशन
NIA और ATS ने तड़के मारा सर्च-ऑपरेशन का छापा
6 दिन पहले NIA ने भोपाल के अशोका गार्डन निवासी मोहसिन को दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा
मोहसिन के इनपुट पर आज तड़के राजस्थान और मध्यप्रदेश भोपाल में छापेमारी
केन्द्र सरकार द्वारा प्रतिबंध है हिज्ब-उत-तहरीर (HUT) आतंकी संघटन
HuT के कुछ संदिग्ध आतंकियों को राउंडअप करने का इनपुट
एजेंसी द्वारा एचयूटी और उसके सदस्यों की गतिविधियों की जांच के तहत भोपाल में तीन जगहों पर सर्चिंग की गई
NIA की टीमों ने तलाशी के दौरान डिजिटल डिवाइस जब्त कीं और उन्हें फोरेंसिक जांच के लिए भेजा जाएगा
ऐशबाग थाना इलाके के इंद्रा कॉलोनी B-सेक्टर
बाग उमराव दूल्हा में अकरम के घर सुबह 6 बजे पहुंची, साढ़े 4 घंटे रही NIA और ATS
