Rpmc_rsahc_students
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 20, 2025 at 01:18 PM
                               
                            
                        
                            RPMC 📢📢📢📢
द्वारा वर्ष 2024-25 मे आयोजित कराई गई परीक्षा की मार्कशीट या प्रोविजनल एव्ं माईग्रेशन प्रमाण पत्र वापिस जमा करने हेतू
👉 राजस्थान स्टेट  अलाइड एंड हेल्थ केयर कौंसिल जयपुर के नाम से जारी हुए वो सभी स्टूडेंट अपनी अपनी कॉलेज मे जमा करवा दे
उनके  अब वापिस से Rpmc नाम से प्रमाण पत्र जारी किये जायेंगे 
👉Rsahc कौंसिल अभी पूर्ण रूप से नही बनी न ही इसे रूल्स आये तब तक पहले की भाँति Rpmc नाम से ही सभी प्रमाण पत्र जारी होंगे 
👉काफी दिन से New Registartion सर्टिफिकेट व रिन्यू नहीं हो रहे  थे  अब उनकी प्रोसेस चालू हो गयी हैं
👉Rpmc डिप्लोमा की जरूरत जिन साथियों को CRE या अन्य सेंटर govt भर्ती पास होने के उपरांत Dv करवाने हेतु डिप्लोमा की जरूरत पड़ रही थी उन्होंने अप्लाई किया हुआ था
👉अब उनका भी ज्यादा इंतजार नही करना पड़ेगा 
👉जो साथी जिनका अभी CRE exam पास हुआ Dv जल्दी होने जा रहा है वो भी Rpmc संपर्क कर सकते है
👉Rsahc नियम जब तक नही बनकर आते तब तक Rpmc द्वारा सभी कार्य पूर्ण किये जायेंगे