Chambal Diary
Chambal Diary
June 4, 2025 at 01:35 PM
किशोरों के सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य के लिए चलेगा विशेष अभियान धौलपुर, 4 जून। राज्य में किशोर किशोरियों के सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य को संवारने तथा ग़लाकाट प्रतिस्पर्धा के चलते आत्महत्या के मामलों पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार द्वारा राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष अभियान चलाया जाएगा। अभियान को लेकर राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण प्रशिक्षण संस्थान जयपुर में जिले के विभिन्न अधिकारियों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. धर्मसिंह मीणा ने बताया कि प्रशिक्षण के जिला स्तर से राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ सुमित मित्तल, जिला कार्यक्रम समन्वयक प्रवीण कुमार अवस्थी तथा राखी शर्मा ने भाग लिया। इस अभियान हेतु राज्य मानसिक स्वास्थ्य प्रकोष्ठ द्वारा मनदर्पण नाम से इस अभियान के संचालन का प्रस्ताव तैयार किया गया है। अभियान के अंतर्गत विद्यालयों, महाविद्यालय, कोचिंग सेंटर था अन्य प्लेटफार्म पर किशोर किशोरियों, युवाओं, शिक्षकों तथा अभिभावकों से बेहतर मानसिक स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
Image from Chambal Diary: किशोरों के सकारात्मक मानसिक स्वास्थ्य के लिए चलेगा विशेष अभियान   धौलप...

Comments