
Chambal Diary
June 20, 2025 at 12:51 PM
सिकल सेल एनीमिया दिवस पर संवेदीकरण एवं जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन
धौलपुर, 20 जून। सिकल सेल एनीमिया दिवस के अवसर पर पंचायत समिति सरमथुरा में गुरूवार को एक संवेदीकरण सह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य सिकल सेल एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी के बारे में जनसामान्य को जागरूक करना और इसकी समय पर पहचान एवं उपचार के लिए प्रेरित करना रहा।
इस अवसर पर CEO जिला परिषद ए एन सोमनाथ ने जानकारी दी कि धरती आबा जनजाति ग्राम उत्कर्ष अभियान के अंतर्गत जिले के 44 जनजातीय गांवों में सिकल सेल स्क्रीनिंग एवं जागरूकता शिविर चलाए जा रहे हैं। उन्होंने इन शिविरों की अब तक की प्रगति पर विस्तृत चर्चा करते हुए जनप्रतिनिधियों और विभागीय अधिकारियों से इस अभियान को सफल बनाने हेतु सक्रिय सहभागिता की अपील की।
ब्लॉक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी सरमथुरा ने सिकल सेल एनीमिया के कारण, लक्षण, जांच प्रक्रिया और उपचार के बारे में जानकारी साझा की
कार्यक्रम में विधायक बसेड़ी संजय जाटव, VDO, BDO, बीपीएम, सीबीईओ राजीविका आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, एवं पंचायत समिति के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे
