🇮🇳 ALL COMPETITIVE EXAM 🇮🇳
🇮🇳 ALL COMPETITIVE EXAM 🇮🇳
June 20, 2025 at 02:47 AM
*✅️ 20 June 2025 Top Current Affairs News Gk In Hindi & English* *1. हाल ही में किस देश ने यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) सेवाएं शुरू करने के लिए भारत के साथ समझौता किया है?* *Recently, which country has tied up with India to launch UPI services?* a. साइप्रस / Cyprus b. क्रोएशिया / Croatia c. न्यूजीलैंड / New Zealand d. जापान / Japan *उत्तर / Answer: a. साइप्रस / Cyprus* *स्पष्टीकरण / Explanation:* साइप्रस भारत के साथ डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने हेतु UPI प्रणाली अपना रहा है। Cyprus is adopting India’s UPI system to promote digital payments. *2. वर्ष 2025 के स्काईट्रैक्स वर्ल्ड एयरलाइन अवार्ड्स में किस एयरलाइंस ने दुनिया की सबसे कम लागत वाली एयरलाइनों में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है?* *Which airline topped the world’s lowest cost airlines in the Skytrax World Airline Awards 2025?* a. इंडिगो / Indigo b. ईवा एयर / EVA Air c. कोरियन एयर / Korean Air d. अलास्का एयरलाइंस / Alaska Airlines *उत्तर / Answer: a. इंडिगो / Indigo* *स्पष्टीकरण / Explanation:* इंडिगो को किफायती सेवा, समयबद्धता और व्यापक नेटवर्क के लिए यह सम्मान मिला। Indigo received the title for affordability, punctuality, and a wide network. *3. हाल ही में 95 वर्ष की आयु में जिन प्रसिद्ध कथक नृत्यांगना का निधन हुआ, वह कौन थीं?* *Who was the famous Kathak dancer who died recently at the age of 95?* a. कुमुदिनी लाखिया / Kumudini Lakhia b. सोनल मानसिंह / Sonal Mansingh c. शशि शंकर / Shashi Shankar d. इनमें से कोई नहीं / None of these *उत्तर / Answer: a. कुमुदिनी लाखिया / Kumudini Lakhia* *स्पष्टीकरण / Explanation:* कथक को आधुनिक रूप देने वाली कुमुदिनी लाखिया का 95 वर्ष की उम्र में निधन हुआ। Kumudini Lakhia, who modernized Kathak dance, passed away at 95. *4. ‘धरती आबा जनभागीदारी अभियान’ किस मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है?* *Which ministry has launched the "Dharti Aaba Janbhagidari Abhiyan"?* a. नीति आयोग / NITI Aayog b. गृह मंत्रालय / Ministry of Home Affairs c. प्रधानमंत्री कार्यालय / PMO d. जनजातीय कार्य मंत्रालय / Ministry of Tribal Affairs *उत्तर / Answer: d. जनजातीय कार्य मंत्रालय / Ministry of Tribal Affairs* *स्पष्टीकरण / Explanation:* यह अभियान आदिवासी भागीदारी और विकास को बढ़ावा देने हेतु प्रारंभ किया गया है। This campaign promotes tribal participation and empowerment. *5. भारत की थोक मुद्रास्फीति मई 2025 में कितनी रही?* *What was India’s wholesale inflation in May 2025?* a. 0.39% b. 0.5% c. 1% d. 2% *उत्तर / Answer: a. 0.39%* *स्पष्टीकरण / Explanation:* थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति घटकर 0.39% रही, जो स्थिरता का संकेत है। WPI-based inflation dropped to 0.39%, indicating economic moderation. *6. डिजिटल इंडिया पहल को जून 2025 में कितने वर्ष पूरे हुए?* *How many years has Digital India completed in June 2025?* a. 10 वर्ष / 10 years b. 11 वर्ष / 11 years c. 12 वर्ष / 12 years d. 15 वर्ष / 15 years *उत्तर / Answer: b. 11 वर्ष / 11 years* *स्पष्टीकरण / Explanation:* डिजिटल इंडिया की शुरुआत 1 जुलाई 2015 को हुई थी, और अब 11 वर्ष पूर्ण हो गए हैं। Digital India began on 1 July 2015, completing 11 years in June 2025. *7. हाल ही में किस राज्य ने राज्य बजट का 8% स्वास्थ्य के लिए आवंटित किया है, जो भारत में सबसे अधिक है?* *Which state recently allocated 8% of its budget to health, the highest in India?* a. मेघालय / Meghalaya b. मिजोरम / Mizoram c. सिक्किम / Sikkim d. त्रिपुरा / Tripura *उत्तर / Answer: a. मेघालय / Meghalaya* *स्पष्टीकरण / Explanation:* मेघालय ने स्वास्थ्य क्षेत्र को 8% बजट देकर राष्ट्रीय स्तर पर पहला स्थान प्राप्त किया है। Meghalaya allocated 8% of its budget to health — the highest in India. *8. किस राज्य में 'थल्लिकी वंदनम' योजना शुरू की गई है?* *In which state has the 'Thalliki Vandanam' scheme been launched?* a. तेलंगाना / Telangana b. आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh c. तमिलनाडु / Tamil Nadu d. कर्नाटक / Karnataka *उत्तर / Answer: b. आंध्र प्रदेश / Andhra Pradesh* *स्पष्टीकरण / Explanation:* यह योजना माताओं को सम्मान देने और शिक्षा को बढ़ावा देने हेतु शुरू की गई है। This scheme honors mothers and promotes education. *9. 'विश्व सिकल सेल जागरूकता दिवस' कब मनाया जाता है?* *When is 'World Sickle Cell Awareness Day' observed?* a. 18 जून / 18 June b. 19 जून / 19 June c. 20 जून / 20 June d. 21 जून / 21 June *उत्तर / Answer: b. 19 जून / 19 June* *स्पष्टीकरण / Explanation:* यह दिन सिकल सेल रोग के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है। This day is observed to raise awareness about sickle cell disease. *10. किस एयरलाइंस को 2025 में सबसे सुरक्षित पूर्ण-सेवा एयरलाइंस माना गया है?* *Which airline has been rated as the safest full-service airline in 2025?* a. एयर न्यूज़ीलैंड / Air New Zealand b. एयर इंडिया / Air India c. तुर्की एयरलाइंस / Turkish Airlines d. डेल्टा एयरलाइंस / Delta Airlines *उत्तर / Answer: a. एयर न्यूज़ीलैंड / Air New Zealand* *स्पष्टीकरण / Explanation:* सुरक्षा रिकॉर्ड, तकनीक और दक्षता के आधार पर यह सर्वोच्च स्थान मिला है। It was ranked safest due to its safety record, tech, and efficiency. *11. किस राज्य में औद्योगिक विकास के लिए 'औद्योगिक क्रांति' अभियान शुरू किया गया है?* *Which state has launched the 'Industrial Revolution' initiative for development?* a. उत्तर प्रदेश / Uttar Pradesh b. पंजाब / Punjab c. महाराष्ट्र / Maharashtra d. गुजरात / Gujarat *उत्तर / Answer: b. पंजाब / Punjab* *स्पष्टीकरण / Explanation:* पंजाब सरकार ने MSMEs और स्टार्टअप्स को प्रोत्साहन देने हेतु यह अभियान शुरू किया है। Punjab launched this for boosting MSMEs and startups. *12. अंतर्राष्ट्रीय पिकनिक दिवस कब मनाया जाता है?* *When is International Picnic Day celebrated?* a. 15 जून / 15 June b. 16 जून / 16 June c. 17 जून / 17 June d. 18 जून / 18 June *उत्तर / Answer: d. 18 जून / 18 June* *स्पष्टीकरण / Explanation:* यह दिन परिवार व मित्रों के साथ समय बिताने के लिए मनाया जाता है। This day promotes spending time with friends and family. *13. SIPRI रिपोर्ट 2025 के अनुसार भारत के पास कितने परमाणु हथियार हैं?* *According to SIPRI 2025, how many nuclear weapons does India have?* a. 100 b. 150 c. 180 d. 200 *उत्तर / Answer: c. 180* *स्पष्टीकरण / Explanation:* भारत के पास 180 परमाणु हथियार हैं, जो उसे वैश्विक रणनीतिक शक्ति बनाते हैं। India has 180 nuclear weapons, per SIPRI, as of Jan 2025. *14. हाल ही में आलियावती लांगकुमेर को किस देश में भारत का राजदूत नियुक्त किया गया है?* *To which country has Alyavathi Langkumer been appointed as Indian Ambassador?* a. उत्तर कोरिया / North Korea b. दक्षिण कोरिया / South Korea c. चीन / China d. जापान / Japan *उत्तर / Answer: a. उत्तर कोरिया / North Korea* *स्पष्टीकरण / Explanation:* आलियावती लांगकुमेर को उत्तर कोरिया में भारत की राजदूत नियुक्त किया गया। She was appointed as India's envoy to North Korea. *15. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हाल ही में भारत के सबसे बड़े गतिशक्ति कार्गो टर्मिनल का उद्घाटन कहाँ किया?* *Where did Railway Minister Ashwini Vaishnav inaugurate India’s largest Gatishakti cargo terminal?* a. मानेसर / Manesar b. नई दिल्ली / New Delhi c. गुरुग्राम / Gurugram d. भुवनेश्वर / Bhubaneswar *उत्तर / Answer: a. मानेसर / Manesar* *स्पष्टीकरण / Explanation:* हरियाणा के मानेसर में यह टर्मिनल लॉजिस्टिक्स के लिए महत्वपूर्ण है। The terminal in Manesar enhances logistics and connectivity. *Please hit like💓& share*

Comments