Youth India
Youth India
June 19, 2025 at 04:36 PM
यूथ इंडिया रात की प्रमुख खबरें | 19 जून 2025 🌙 --- 1️⃣ 🛣️ लोनिवि की उच्चस्तरीय बैठक: सीएम योगी का बड़ा निर्देश 📍 स्थान: लोक भवन, लखनऊ, उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) की कार्ययोजना पर उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिए कि 30 जून तक सभी 75 जिलों से समावेशी विकास की दृष्टि से प्रस्ताव भेजे जाएं। स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार परियोजनाएं बनाई जाएं और डीएम जनप्रतिनिधियों से समन्वय स्थापित करें। --- 2️⃣ 🏗️ एलडीए की तोड़फोड़ कार्रवाई: गोसाईगंज व दुबग्गा में बुलडोज़र चला 📍 गोसाईगंज व दुबग्गा, लखनऊ एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार के आदेश पर जोन 1 व जोन 7 में अवैध निर्माणों पर कार्रवाई की गई। बिना नक्शा पास कराए जा रहे निर्माण ध्वस्त किए गए। गोसाईगंज इलाके में 5 बीघा जमीन को खाली कराया गया। --- 3️⃣ ⚡ उन्नाव में बिजली गिरने से मौत, सीएम ने जताया शोक 📍 जनपद उन्नाव, उत्तर प्रदेश आकाशीय बिजली गिरने से हुई जनहानि पर सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया है। शोक संतप्त परिजनों को राहत राशि देने के निर्देश दिए गए हैं। --- 4️⃣ 🛣️ कल होगा गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण 📍 आजमगढ़-गोरखपुर मार्ग सीएम योगी कल आजमगढ़ के फूलपुर में 91.35 किमी लंबे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे का लोकार्पण करेंगे। ये एक्सप्रेसवे 37 गांवों से होकर गोरखपुर, संतकबीरनगर, अंबेडकरनगर और आजमगढ़ को जोड़ेगा। कार्यक्रम स्थल पर सैंड आर्ट गैलरी और जनसभा भी आयोजित होगी। --- 5️⃣ 🧹 मंत्री अरविंद शर्मा ने सफाई का निरीक्षण किया 📍 चिड़ियाघर, डालीबाग, विधानसभा गेट 7 - लखनऊ नगर विकास मंत्री अरविंद शर्मा ने लखनऊ में जलभराव रोकने के लिए नाले-नालियों की सफाई व्यवस्था का स्थलीय निरीक्षण किया। लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई। --- 6️⃣ 🏢 आईजी स्टाम्प समीर वर्मा हटाए गए, बड़ा प्रशासनिक फेरबदल 📍 लखनऊ सचिवालय स्टाम्प पंजीयन विभाग में तबादलों को लेकर बड़ी कार्रवाई हुई है। आईजी स्टाम्प समीर वर्मा को हटाया गया, प्रमुख सचिव अमित गुप्ता को चार्ज दिया गया। स्वास्थ्य विभाग के भवानी सिंह खंगारौत को भी हटाया गया और आर्यका अखौरी को निदेशक प्रशासन बनाया गया। --- 7️⃣ 🌐 यूपी में पासपोर्ट सेवा ठप, 37 केंद्रों पर सर्वर फेल 📍 लखनऊ, वाराणसी, कानपुर सहित 37 शहर पासपोर्ट सेवा केंद्रों पर TCS और विदेश मंत्रालय की तकनीकी लापरवाही से हजारों आवेदक परेशान। सर्वर फेल होने की वजह से पासपोर्ट प्रक्रिया फिर से ठप हो गई। --- 8️⃣ 💔 प्रेमी की हत्या से दुखी प्रेमिका ने की आत्महत्या 📍 रहीमाबाद थाना क्षेत्र, लखनऊ तीन दिन पहले प्रेमी संजय की हत्या हुई थी। हत्या के बाद अवसाद में आई प्रेमिका मीरा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। --- 9️⃣ 😢 मानसिक रूप से विक्षिप्त युवती से दुष्कर्म का प्रयास 📍 मऊरशीदाबाद, कोतवाली कायमगंज, फर्रुखाबाद अज्ञात युवक ने विक्षिप्त युवती को बाग में ले जाकर दुष्कर्म की कोशिश की। युवती के भाई ने आरोपी को पुलिस के हवाले किया। --- 🔟 🔥 बागपत में ऑनर किलिंग, शव जलाकर बहाया गया 📍 गांव लुहारी, जनपद बागपत प्रेम प्रसंग से नाराज़ परिजनों ने युवती शिवानी की गला दबाकर हत्या की। शव को जलाकर अस्थियां नदी में बहा दी गईं। पुलिस पूछताछ में पिता ने जुर्म कबूला। --- 1️⃣1️⃣ 👮 695 हेड कांस्टेबल का तबादला, लखनऊ से होंगे रिलीव 📍 पुलिस मुख्यालय, लखनऊ समय सीमा पूरी कर चुके 695 पुलिसकर्मियों की लिस्ट जारी, सभी हेड कांस्टेबल गैर जनपदों को रिलीव किए जाएंगे। --- 1️⃣2️⃣ 🧑‍💼 मंत्री आशीष पटेल का बलरामपुर दौरा 📍 सर्किट हाउस, बलरामपुर पंचायत चुनावों के मद्देनज़र मंत्री आशीष पटेल ने संगठनात्मक समीक्षा बैठक की और पदाधिकारियों से रणनीति पर चर्चा की। --- 1️⃣3️⃣ ⚠️ बहराइच में पूर्व सभासद की गुंडागर्दी 📍 नगर पालिका कार्यालय, कोतवाली नगर, बहराइच पूर्व सभासद अमजद अहमद उर्फ भूरी ने पालिका कार्यालय में घुसकर कर्मचारी सुरेंद्र को धमकाया। कर्मचारियों ने विरोध में अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के बैनर तले ज्ञापन सौंपा। --- 1️⃣4️⃣ 👦 मिर्जापुर में लापता 5 किशोर प्रयागराज से मिले 📍 मिर्जापुर-प्रयागराज मार्ग लापता पांच किशोर प्रयागराज में भटकते मिले, जिन्हें शहर कोतवाली पुलिस ने परिवार को सौंपा। --- 1️⃣5️⃣ 🚨 कुनाल गिहार मौत मामला: सपा डेलिगेशन जाएगा कन्नौज 📍 कन्नौज, उत्तर प्रदेश सपा ने पुलिस पिटाई से मौत का आरोप लगाया है। अखिलेश यादव के निर्देश पर 12 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल कल कुनाल के घर जाएगा। --- 1️⃣6️⃣ 🔥 श्रावस्ती गोपालपुर अग्निकांड: प्रशासन की मदद जारी 📍 ग्राम गोपालपुर, श्रावस्ती SDM ओमप्रकाश और आपदा विशेषज्ञों की मौजूदगी में राहत सामग्री, तिरपाल व भोजन की व्यवस्था की गई। आर्थिक मुआवजा तय करने की प्रक्रिया शुरू। --- 1️⃣7️⃣ 👮‍♂️ बरेली में मुठभेड़, आरोपी घायल, सिपाही भी घायल 📍 बीसलपुर रोड, बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र, बरेली लूटकांड के आरोपी शहवाज के पैर में गोली लगी। मुठभेड़ में सिपाही इस्लाख भी घायल। 2 तमंचा, कारतूस, आधार कार्ड बरामद किए गए। --- 1️⃣8️⃣ 🎉 अखिलेश ने राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी 📍 दिल्ली सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने राहुल गांधी को जन्मदिन की बधाई दी। जवाब में राहुल ने कहा, "PDA की आवाज़ हम मिलकर उठाते रहेंगे।" --- 1️⃣9️⃣ 🏥 वाराणसी में आरोग्य मंदिर की शुरुआत, बूचड़खाने की जगह बदली तस्वीर 📍 दालमंडी क्षेत्र, वाराणसी मुस्लिम बहुल इलाके में बने बूचड़खाने को हटाकर अब वहाँ आरोग्य मंदिर बनाया गया है। लोकार्पण CMO और विधायक ने किया। स्वास्थ्य सेवाएं अब इसी परिसर में मिलेंगी। --- 2️⃣0️⃣ 🔫 गाजियाबाद में मुठभेड़, अपहरण-हत्या का आरोपी घायल 📍 गनौली, लोनी थाना क्षेत्र, गाजियाबाद पुलिस पर फायरिंग कर भागने की कोशिश में आरोपी पैर में गोली लगने से घायल। उसने दोस्त अंकुर की हत्या कर शव हिंडन नदी में फेंका था।

Comments