हरियाणा All Update ‼️
                                
                            
                            
                    
                                
                                
                                June 14, 2025 at 11:53 AM
                               
                            
                        
                            मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी रविवार को रेवाड़ी जिले के फिदेरी गांव में नवनिर्मित अत्याधुनिक जेल परिसर का उद्घाटन करेंगे। नई जेल को लगभग 1,000 कैदियों को रखने के लिए डिज़ाइन किया गया है। यह 95 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई है और लगभग 50 एकड़ क्षेत्र में है। 
गृह, जेल, आपराधिक जांच एवं न्याय प्रशासन विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डॉ. सुमिता मिश्रा ने बताया कि नया जेल परिसर रेवाड़ी में जेल बुनियादी ढांचे की लंबे समय से चली आ रही कमी को पूरा करेगा।