Rahul Kaswan

13.6K subscribers

Verified Channel
Rahul Kaswan
June 19, 2025 at 04:37 PM
हमारे लगातार प्रयासों के बाद विगत दिनों आरडीएसएस योजना के अन्तर्गत जोधपुर विद्युत वितरण निगम के अधीन आने वाले क्षेत्रों में ढ़ाणियों में स्थित कुल 1,82,529 घरों में बिजली पहुंचाने की स्वीकृति मिली थी, जिसमें से अकेले चूरू संसदीय क्षेत्र के 46904 घर शामिल हैं। इन घरों में बिजली कनेक्शन देने हेतु लगभग 337.86 करोड़ रू. लागत के कार्यों की टैण्डर प्रक्रिया कल 20 जून को पूर्ण हो जायेगी। इसके बाद आगामी कुछ दिनों में धरातल पर शुरू हो जायेगा। इस कार्य की हम लगातार विशेष मॉनिटरिंग कर रहे हैं और हमारा प्रयास है कि जल्द से जल्द हमारी बिजली से वंचित ढ़ाणियां रोशन हों। स्वीकृत ढ़ाणियों की सूची हमने आपके साथ पूर्व में साझा की थी और अब फिर से इस लिंक के माध्यम से इस सूची को साझा कर रहा हूँ। लिंक ➡️ docs.google.com/spreadsheets/d… उपरोक्त स्वीकृत 46904 घरों में बिजली कनेक्शन देने की प्रक्रिया धरातल पर शुरू होने के बाद हम नया सर्वे प्रारंभ करवायेंगे, ताकि संसदीय क्षेत्र की शेष रही ढ़ाणियों में भी बिजली पहुंचाने का कार्य हो सके। #merachuruloksabhaparivar
👍 🙏 ❤️ 15

Comments