
𝐋𝐍𝐌𝐔 𝐃𝐚𝐫𝐛𝐡𝐚𝐧𝐠𝐚, 𝐁𝐢𝐡𝐚𝐫
June 17, 2025 at 03:15 AM
*CET-B.Ed. 2025: दो वर्षीय बी.एड. कोर्स में पहले दिन ही 3513 छात्र-छात्राओं ने कराया पंजीकरण, शिक्षा शास्त्री पाठ्यक्रम में अब तक 7 छात्राएं हुईं नामांकित*
*_मिथिला विवि समेत 339 कॉलेजों में 37,150 सीटों पर नामांकन, 29 जून तक ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि..! गैर-पंजीकृत अभ्यर्थियों को काउंसलिंग का अवसर नहीं मिलेगा..! कम-से-कम 3 और अधिकतम 9 कॉलेजों का चयन अनिवार्य..!!_*
_➡️ नामांकन प्रक्रिया की शुरुआत 28 जून 2025 से हो चुकी है। पहले ही दिन दो वर्षीय बी.एड कोर्स में 3,513 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया, जबकि शिक्षा शास्त्री (Shiksha Shastri) कोर्स में 7 छात्राओं ने नामांकन करवाया।_
_➡️ राज्य भर के कुल 339 शिक्षक प्रशिक्षण कॉलेजों में इस वर्ष 37,150 सीटों पर नामांकन होना है। इसमें सरकारी और निजी दोनों संस्थान शामिल हैं।_
_➡️ ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अंतर्गत 3330 सीटें हैं। अन्य विश्वविद्यालयों जैसे पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना विश्वविद्यालय, मगध, बीआरए बिहार विश्वविद्यालय, वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय और पूर्णिया विश्वविद्यालय आदि में भी हजारों सीटें उपलब्ध हैं।_
_➡️ कॉलेज विकल्प चयन की शर्तें: प्रत्येक आवेदक को कम-से-कम 3 और अधिकतम 9 कॉलेजों का चयन करना अनिवार्य है। एक बार विकल्प चुनने के बाद परिवर्तन संभव नहीं होगा।_
_➡️ पंजीकरण की अंतिम तिथि 29 जून 2025 निर्धारित की गई है। पंजीकरण न कराने वाले अभ्यर्थियों को आगे की काउंसलिंग प्रक्रिया में सम्मिलित नहीं किया जाएगा।_
_➡️ कॉलेज आवंटन सूची 4 जुलाई को प्रकाशित की जाएगी। उसके बाद नामांकित छात्रों को ₹3000 का एडमिशन शुल्क ऑनलाइन जमा करना होगा।_
