
𝐋𝐍𝐌𝐔 𝐃𝐚𝐫𝐛𝐡𝐚𝐧𝐠𝐚, 𝐁𝐢𝐡𝐚𝐫
June 20, 2025 at 08:46 AM
*महात्मा गांधी कॉलेज में 'अमन की आस' का लोकार्पण*
_महात्मा गांधी कॉलेज, दरभंगा में पूर्व प्रधानाचार्य डॉ. सुरेंद्र प्रसाद गांई की पुस्तक 'अमन की आस' का लोकार्पण समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम में प्रो. प्रभाकर पाठक ने कहा कि अक्षर तभी सार्थक होते हैं जब उनका संयोजन योग्य हो।_
_डॉ. उमेश उत्पल ने पुस्तक को यथार्थ और कल्पना का मेल बताया, जबकि डॉ. गजेंद्र भारद्वाज ने इसे लेखक की स्वानुभूति कहा। समारोह में दीप प्रज्वलन, सरस्वती वंदना और वैदिक मंत्रोच्चारण से शुरुआत हुई। संचालन डॉ. आशुतोष कुमार वर्मा और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. राधे कृष्ण प्रसाद ने किया।_
