
Brahaman__ekta
June 19, 2025 at 04:24 PM
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल है. पति ने दिहाड़ी मजदूरी कर के अपनी पत्नी को पढ़ाया लिखाया.
पत्नी की फायर ब्रिगेड में नौकरी लगी. पत्नी फायर ब्रिगेड डिपार्टमेंट में ही गैर-पुरुष से नाजायज संबंध बनाने लगी.
खबर बिहार के वैशाली जिले की है. पति ने रंगेहाथों दोनों को पकड़ा. पति के आते ही पत्नी ने फटाफट यूनिफॉर्म पहन लिया और प्रेमी को खाट के नीचे छुपा दिया.
पति ने पत्नी के प्रेमी से कहा बाहर आ जाओ, तुम दोनों का भेद खुल गया है. पूरी मानव सभ्यता शादी नाम के मजबूत इंस्टीट्यूशन पर टिकी है. शादी के पवित्र बंधन को बदनाम नही करना चाहिए.
घुटन है या कोई समस्या है या कोई पसंद आ गया है तो पहले शादी को खत्म करो फिर दूसरे से जितना पलंग तोड़ करना है करो, कोई नही रोकेगा और टोकेगा.
#wife #wifey #wifemudercase #reel #reelitfeelit #reelinstagram #reelvideo
https://www.instagram.com/reel/DLFsCkiPzTL/?igsh=cXFpOHN3czZqcXdh