
🕉️🇮🇳 वंदेमातरम्🚩🚩🇮🇳🇮🇳
June 18, 2025 at 02:59 AM
दूसरे मानव के लिए जो भावना इस व्यक्ति के अंदर है मैं इसको सौ सौ बार प्रणाम करता हूं और वीडियो देखने के बाद में आप भी करोगे
बहुत बड़ा सत्य कहा इस शख्स ने (दिल्ली द्वारका की घटना पर) लोग जो तमाशबीनों की तरह वीडियो बना रहे होते है कुछ मदद करे तो कई जिंदगी बचाई जा सकती हैं, लेकिन संवेदनशीलता मर रही है समाज की....😢
आज सुबह एक बड़ी दुर्घटना मेरे घर के सामने भी हो गई मैं स्कूटी लेकर निकलने वाला था तो देखा की गली में दो बड़े सांड खड़े हैं और वह एक दूसरे की तरफ देख रहे थे मैंने सोचा कि यह लड़ेंगे तो मैं घर के अंदर स्कूटी पर बैठे-बैठे सोच रहा था कि कोई डाग लेकर आता हूं इनको भगता हूं या फिर पानी की बाल्टी लेकर इनको भगता हूं इतने में पता नहीं एक व्यक्ति बाइक लेकर गली से निकल आया उसको देखते ही सांड ने बड़ी जोरदार टक्कर मारी जिससे वह व्यक्ति उछल कर गिर गया मैं स्कूटी से उतरकर तुरंत भागा उसको उठाया और मोहल्ले वालों को आवाज़ लगाई सारे मोहल्ले वाले आवाज सुनकर तुरंत ही निकल आए, किसी ने सांड को भगाया कोई उसके लिए कुर्सी लाया कोई पानी लेकर आया इतने में मैंने एक गाड़ी वाले को रुकवाया फिर सब ने मिलकर उसको अस्पताल पहुंचाया उससे फोन लेकर उसके घर वालों को सुचित किया इस पूरे मैटर में करीब 2 घंटे लग गए लेकिन हमें खुशी है कि हमारे में से किसी ने भी ना तो वीडियो बनाया ना ही फोटो ली
उसके बाद में प्रशासन को सूचित किया और दोनों सांड को नदीशाला पहुंचाया
वे सांड भी कोई अनजाने से लग रहे थे शायद कोई उनको बाजार में कल ही छोड़ कर गया होगा
कहने का मतलब यह है कि दोस्तों हम इंसान है और यदि संकट में कोई है तो क्या हम उसका वीडियो बनाएंगे या उसकी मदद करेंगे अरे कम से कम यदि मदद नहीं कर सकते हैं तो अपने रास्ते चले जाइए वीडियो बनाने की क्या हो सकता है
विडियो देखिए 👇👇
https://primetrace.com/group/1194150/post/1157021880?utm_source=android_post_share_web&referral_code=VK58C&utm_screen=post_share&utm_referrer_state=SUPER_ADMIN?ref=VK58C
👍
😢
🙏
❤️
11