
🕉️🇮🇳 वंदेमातरम्🚩🚩🇮🇳🇮🇳
June 19, 2025 at 07:11 AM
लगता है कर्नाटक की कांग्रेस सरकार ने तय कर लिया है कि कर्नाटक को बर्बाद कर देना है.
कर्नाटक की economy में सबसे ज्यादा योगदान देने वाला Sector है IT sector... और अब कर्नाटक सरकार ने IT/ITes/BPO sector के लोगों के working hours को 12 घंटे करने का प्रस्ताव रखा है.
मुझे आशा है यह नहीं हो पायेगा.... लेकिन अगर 1% भी हुआ.... तो कर्नाटक में IT sector तबाह हो जाएगा और सारी कम्पनियां दूसरे राज्यों में पलायन कर जाएंगी.
कभी हरियाणा की भाजपा सरकार Private Sector में आरक्षण लागू करती है.. कभी कर्नाटक की कांग्रेस सरकार काम के घंटे बढ़ाती है..... ये लोग क्या खा कर ऐसे निर्णय लेते हैं??
वंदे मातरम का app आ गया है ।
सभी सदस्य नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य Community कार्ड प्राप्त करे - Powered by Kutumb App
https://primetrace.com/group/1194150/post/1157196999?utm_source=android_post_share_web&referral_code=VK58C&utm_screen=post_share&utm_referrer_state=SUPER_ADMIN?ref=VK58C