🕉️🇮🇳 वंदेमातरम्🚩🚩🇮🇳🇮🇳
🕉️🇮🇳 वंदेमातरम्🚩🚩🇮🇳🇮🇳
June 19, 2025 at 07:27 AM
ईरान के मौजूदा सुप्रीम लीडर ने कहा है कि हम ना सरेंडर करेंगे और ना लड़ाई रोकेंगे। ये भी फरमाया कि यदि अमेरिका जंग में कूदा तो उसे भी ना छोड़ेंगे। हालांकि सुप्रीम लीडर किसी बंकर में छिपे है किंतु जज़्बे में कोई कमी ना है। ये वाले सुप्रीम लीडर ईरान के दूसरे सुप्रीम लीडर है और इनका भारत से कोई लेना देना नहीं है। पहले सुप्रीम लीडर जन्नतनशीं आयोतुल्लाह खुमैनी का वास्ता भारत से जरूर था। वो कहानी जानिये। हिन्दुस्थान में मजहब के आगमन के बाद शाही दरबारों में अरबी और फ़ारसी मूल के लोगों को ऊँचे ओहदे दिए जाने लगे थे। सल्तनत काल में अरबी भाषा और मुग़लिया काल में फ़ारसी भाषा को हिन्दुस्थान में थोपा गया। एक समय ऐसा भी था जब फ़ारसी भाषा के जानकार को केवल इस भाषा के बल पे ऊँची नौकरी मिल जाती थी। इसी क्रम के अठारहवीं सदी में अंत में ईरान से एक परिवार आया और अवध- लखनऊ के बाराबंकी ज़िले के एक गाँव किंतूर में बस गया। इस कुनबे में एक आदमी हुआ- आलिम सैयद अहमद । इस अवध के नवाबों के समय इधर ही था और जब इसने देखा कि अवध में ब्रिटिश कंपनी का राज वर्चस्व बढ़ा रहा है तब जनाब साल १८३० में अपना बोरिया बिस्तरा उठाकर करबला चला दिया। सैयद अहमद ईरान पहुँचा और वही बस गया। खुमेंन नामक गाँव में जनाब ने ज़मीन ख़रीदी और इधर तीन निकाह किए- शीरीन खानूम, बीबी खानूम और सकीना। चूँकि सैयद अहमद हिन्द से आया था- इस गाँव के लोग उसे अहमद हिंदी कह मुखातिब करने लगे। सकीना उर्फ़ सक्कू से औलाद हुई मुस्तफा हिंदी। मुस्तफा हिंदी का लड़का हुआ अयोतुल्लाह खुमैनी। खुमैनी भी ख़ुद के नाम में हिंदी लिखता था। अपनी शेरोशायरी आदि सब में ख़ुद को हिंदी लिखता था। ईरान के शाह पहलवी को क्रांति में पराजित होने के बाद खुमैनी ईरान का पहला सुप्रीम लीडर बना। खुमैनी हिंदी जब चार माह का था तब उसका अब्बा मुस्तफा हिंदी का क़त्ल शाह ने करवाया था - ये अदावत लंबी चली और खुमैनी ने अपना बदला पूरा लिया। खुमैनी का निस्बाह हिंदी सदैव रहा- उसके सब भाई भी अपने नाम के आगे हिंदी लगाते थे। अवध- उत्तर प्रदेश की मिट्टी का असर ऐसा होता है कि ईरान में जाकर क्रांति करवा देता है। उत्तर प्रदेश के ऐसे आलिम इतने मारक है कि हैदराबाद के ओवैसी आदि इनके सामने पानी भरेंगे। जन्नतनाशीन अयोतुल्लाह ख़ुमैनी अल हिंदी की फ़ोटू! मान जी वंदे मातरम का app आ गया है । सभी सदस्य नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य Community कार्ड प्राप्त करे - Powered by Kutumb App https://primetrace.com/group/1194150/post/1157126432?utm_source=android_post_share_web&referral_code=VK58C&utm_screen=post_share&utm_referrer_state=SUPER_ADMIN?ref=VK58C

Comments