
🕉️🇮🇳 वंदेमातरम्🚩🚩🇮🇳🇮🇳
June 19, 2025 at 07:28 AM
भारत की ऑटोमोबाइल और रक्षा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी महिंद्रा ग्रुप ने एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। महिंद्रा की सहायक कंपनी महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर (Mahindra Aerostructures) को स्पेन की प्रतिष्ठित एयरोस्पेस कंपनी एर्नोवा (Aernnova Aerospace) से एक बड़ा ग्लोबल ऑर्डर मिला है।
300 मिलियन डॉलर का मेगा कॉन्ट्रैक्ट
दोनों कंपनियों ने लगभग 2586 करोड़ रुपये (300 मिलियन डॉलर) के इस समझौते की घोषणा की है। इस ऐतिहासिक डील के तहत, महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर, एयरबस (Airbus) और एम्ब्रेयर (Embraer) जैसे दिग्गज विमान निर्माताओं के लिए पुर्जे बनाएगी।
एयरबस के कमर्शियल जेट्स और एम्ब्रेयर C390 मिलेनियम जैसे सैन्य ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट्स में इस्तेमाल होने वाले क्रिटिकल एयरक्राफ्ट स्ट्रक्चर अब भारत में तैयार होंगे।
भारत से दुनिया के लिए
इस डील के तहत महिंद्रा एयरोस्ट्रक्चर स्पेन, यूके, पुर्तगाल और ब्राज़ील जैसे देशों में एर्नोवा को विमान के पार्ट्स सप्लाई करेगी। यह न सिर्फ ‘मेक इन इंडिया’ पहल को मजबूती देगा बल्कि भारत को वैश्विक एयरोस्पेस आपूर्ति श्रृंखला में और अधिक ताकतवर बनाएगा।
2013 से चल रहा है सहयोग
महिंद्रा और एर्नोवा के बीच यह साझेदारी 2013 में शुरू हुई थी। बीते एक दशक में दोनों कंपनियों ने मिलकर कई महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट्स पर काम किया है। यह नया समझौता इसी भरोसे और साझेदारी का अगला मजबूत कदम है।
महिंद्रा ग्रुप का यह कदम दिखाता है कि भारत अब सिर्फ कंज्यूमर नहीं, बल्कि वैश्विक एयरोस्पेस सेक्टर का एक स्ट्रैटेजिक पार्टनर बन रहा है
वंदे मातरम का app आ गया है ।
सभी सदस्य नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य Community कार्ड प्राप्त करे - Powered by Kutumb App
https://primetrace.com/group/1194150/post/1157126930?utm_source=android_post_share_web&referral_code=VK58C&utm_screen=post_share&utm_referrer_state=SUPER_ADMIN?ref=VK58C