🕉️🇮🇳 वंदेमातरम्🚩🚩🇮🇳🇮🇳
🕉️🇮🇳 वंदेमातरम्🚩🚩🇮🇳🇮🇳
June 20, 2025 at 02:50 AM
़जब सोवियत रूस को अफगानिस्तान से भगाने जाना था, तब अमरीका ने भुट्टो का तख्ता पलट पाकस्तान में मार्शल लॉ लगा दिया था और आर्मी चीफ जिया उल हक को डिक्टेटर नियुक्त कर दिया। 9/11 के बाद जब अफगानिस्तान में अल कायदा के खिलाफ ऑपरेशन चलाने जाना था… शरीफ का तख्ता पलट आर्मी चीफ परवेज मुशर्रफ को राष्ट्रपति बना दिया। मिशन ईरान के चलते जनरल आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल नियुक्त करवाया गया है… अमरीका द्वारा। • जब भी अमरीका को मिडल ईस्ट या एशिया में कोई जरूरत पड़ती है, अमरीका पाकिस्तान में फौजी राज ले आता है। • पिछले 4 दशकों से एक ही पैटर्न है अमरीका का… और पाकिस्तान की राजनीति में मोड़ काटने का। वंदे मातरम का app आ गया है । सभी सदस्य नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य Community कार्ड प्राप्त करे - Powered by Kutumb App https://primetrace.com/group/1194150/post/1157215531?utm_source=android_post_share_web&referral_code=VK58C&utm_screen=post_share&utm_referrer_state=SUPER_ADMIN?ref=VK58C

Comments