🕉️🇮🇳 वंदेमातरम्🚩🚩🇮🇳🇮🇳
🕉️🇮🇳 वंदेमातरम्🚩🚩🇮🇳🇮🇳
June 20, 2025 at 02:50 AM
कल मैंने यह अहमदाबाद प्लेन क्रैश के कुछ देर पहले की प्लेन में भयभीत बच्चों की तस्वीर देखी रूह काँप गई मेरी बोइंग प्लेन क्रैश जैसी घटनाएँ यह दर्शाती हैं कि जब कॉरपोरेट लालच, जवाबदेही और सुरक्षा के बीच संतुलन बिगड़ता है, तो पूरा सिस्टम दुर्घटनाओं का मैदान बन जाता है। बोइंग पर गंभीर आरोप: सुरक्षा बनाम मुनाफा अमेरिका की विश्वविख्यात विमान निर्माता कंपनी Boeing पर उसके ही पूर्व इंजीनियरों और अधिकारियों ने यह आरोप लगाए हैं कि कंपनी यात्री सुरक्षा की कीमत पर लागत और मुनाफा बढ़ाने पर ज़्यादा ध्यान देती है। जॉन बार्नेट नामक सीनियर क्वालिटी मैनेजर, जिन्होंने 30 साल से अधिक समय तक बोइंग में काम किया, ने आरोप लगाया था कि ड्रीमलाइनर 787 विमान में सेफ्टी से जुड़ी कई कमियाँ हैं। उन्होंने दावा किया था कि बोइंग जानबूझकर डिफेक्टिव पार्ट्स को रिपेयर किए बिना ही प्लेनों में इंस्टॉल कर देती है। कई बार सेफ्टी अलर्ट को दबा दिया गया, ताकि डिलीवरी डिले न हो और कंपनी को नुकसान न उठाना पड़े। जॉन बार्नेट की रहस्यमयी मौत मार्च 2024 में तब सनसनी फैल गई जब जॉन बार्नेट की लाश उनके होटल के पास पार्किंग में पाई गई। वे कंपनी के खिलाफ Whistleblower केस की कानूनी कार्यवाही के लिए कोर्ट में गवाही देने आए थे। मौत को आत्महत्या बताया गया, लेकिन हालात बेहद संदिग्ध थे – मृत शरीर गाड़ी में था मौत से ठीक पहले वे कोर्ट में बयान देने वाले थे 📉 Boeing की गिरती साख और बढ़ता संकट पिछले कुछ वर्षों में बोइंग के कई प्लेन क्रैश और तकनीकी खराबियाँ सामने आ चुकी हैं: 737 Max दुर्घटनाएं (इंडोनेशिया व इथियोपिया) ड्रीमलाइनर के दरवाजे उड़ान में खुलने जैसे मामले FAA द्वारा बोइंग पर बार-बार गंभीर चेतावनियाँ और जाँचें अब कंपनी पर यह आरोप कि वो सेफ्टी से समझौता करती है जो उसके भरोसे को तोड़ रहा है। क्या यह सिर्फ एक कंपनी का मामला है? यह सवाल भी जरूरी है कि क्या यह सिर्फ बोइंग तक सीमित है या पूरी एविएशन इंडस्ट्री में ‘Speed over Safety’ का खेल चल रहा है? क्या FAA जैसी नियामक संस्थाएं भी कहीं न कहीं कॉरपोरेट दबाव में हैं? क्या हम जिस टेक्नोलॉजी पर अपनी जान छोड़ते हैं, वो वास्तव में भरोसेमंद है? #planecrash का हैशटैग सिर्फ दुर्घटना नहीं, एक चेतावनी है! वंदे मातरम का app आ गया है । सभी सदस्य नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य Community कार्ड प्राप्त करे - Powered by Kutumb App https://primetrace.com/group/1194150/post/1157222334?utm_source=android_post_share_web&referral_code=VK58C&utm_screen=post_share&utm_referrer_state=SUPER_ADMIN?ref=VK58C

Comments