
🕉️🇮🇳 वंदेमातरम्🚩🚩🇮🇳🇮🇳
June 20, 2025 at 02:54 AM
फ्रांस ने भारत को रफाल को अपनी आवश्यकता अनुसार कस्टमाइज़ करने, उसमें स्वदेशी हथियार लगाने, स्वदेशी GaN बेस्ड रडार लगाने की अनुमति दे दी है। …इस डेवलपमेंट के बाद सोर्स कोड वाला विषय समाप्त हो जाएगा।
भारत का ध्येय अपने फाइटर विमानों में… रडार और मिशन कंप्यूटर स्वदेशी रखना है। ताकि वायुसेना बेड़े के सभी फाइटर जेट भारतीय एयरडिफेंस सिस्टम के साथ तालमेल बिठा सकें और सभी प्रकार के विमानों के बीच आपसी कम्युनिकेशन को बढ़ाया जा सके। जिससे किसी भी मिशन को मजबूत कोऑर्डिनेशन, सरलता एवं सटीकता से अंजाम दिया जा सकता है।
भविष्य में वायुसेना बेड़े में तेजस 1, तेजस 2, AMCA 1, AMCA 2, TEDBF, सुखोई 30, राफेल विमान होंगे… इनमें तेजस 1, तेजस 2, AMCA 1, AMCA 2, TEDBF स्वदेशी विमान हैं तो इसमें सभी प्रणालियां स्वदेशी लगी होंगी।
लेकिन सुखोई 30 और राफेल विदेशी हैं, जिस कारण इनमें कई प्रणालियां अभी विदेशी हैं… इसलिए इस कड़ी में भारतीय वायुसेना सुखोई 30 और राफेल इन दोनों को भी भारतीय मिशन कंप्यूटर और GaN तकनीक आधारित अत्याधुनिक स्वदेशी AESA रडार से लैस करने वाली है। ताकि अन्य भारतीय प्रणालियों के साथ ये दोनों विदेशी विमान सशक्त तालमेल बिठा सकें।
रफाल के साथ स्वदेशी हथियार लगाने की स्वतंत्रता मिलने के बाद भारत इसमें स्वदेशी गांडीव मिसाइल और स्वदेशी कैट्स मिसाइल लगा सकेगा… जिसके बाद रफाल को फ्रांसीसी मीटियोर मिसाइल और स्कैल्प मिसाइल की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
वंदे मातरम का app आ गया है ।
सभी सदस्य नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य Community कार्ड प्राप्त करे - Powered by Kutumb App
https://primetrace.com/group/1194150/post/1157246557?utm_source=android_post_share_web&referral_code=VK58C&utm_screen=post_share&utm_referrer_state=SUPER_ADMIN?ref=VK58C