🕉️🇮🇳 वंदेमातरम्🚩🚩🇮🇳🇮🇳
June 20, 2025 at 02:59 AM
इरान इजराइल के युद्ध को चलते हुए कई दिन हो चुके हैं.
दोनों तरफ से जबरदस्त हमले हो रहे हैं...... लेकिन एक #perception का खेल भी चल रहा है.
हमारे मन में इतने सालों से एक छवि बनी हुई थी... कि इजराइल बहुत #दमदार देश है, और वह जब चाहे इरान को #मसल सकता है.
और यह कोई झूठ नहीं था...
इजराइल ने ऐसा कर के भी दिखाया था इतिहास में. इजराइल ने कई युद्ध लड़े, और सभी में उसने अपने कई पड़ोसियों के साथ एक साथ लड़ाई लड़ी और जीती भी. ऐसे कई मौके आये जब इजराइल ने इरान, इराक पर हमले किये..
कभी कोई power plant उड़ा दिया,
कभी Nuclear plant उड़ा दिया..
कभी Cyber Warfare कर दिया....
कुल मिलाकर एक जबरदस्त Dominance बना कर रखा.वहीं यह भी कमाल रहा कि इन देशों को पलट वार करने लायक़ नहीं छोड़ा इजराइल ने.
इसमें कोई दोराय नहीं कि इजराइल एक बेहद advanced और बेहद ताकतवर देश है. और अकेला ही बड़े बड़े युद्ध लड़ सकता है.
लेकिन....एक बात यह भी महत्वपूर्ण है...
कि ना तो अब Cold War जैसा समय है...
जब इजराइल एक ही साथ 5-7 देशों को हरा देता था. और ना ही इरान कोई फिलिस्तीन, जॉर्डन, या Egypt है. जिन्हे इजराइल खेल खेल में ही रेल देता है.
इरान भी एक मजबूत देश है.....
सैन्य मामलों में, Technology के मामले में.... उसका मिसाइल program काफी advanced है.. बेशक़ उसे North कोरिया या अन्य देशों से मदद मिली हो. उसका ड्रोन Development Program दुनिया के कुछ सबसे आधुनिक programs में से एक है.
सबसे बड़ी बात....
इरान कोई पाकिस्तान जैसा भिखारी देश नहीं है.. आत्मनिर्भर है. लगभग पूरी दुनिया के द्वारा sanctions लगाने के बावजूद उसकी Economy अच्छी हालत में है....
पिछले कुछ समय में जो युद्ध हुए हैं...
उनमे कई perception टूटे हैं.
जैसे रूस और यूक्रेन के युद्ध में लगा था
कि यह तो कुछ ही दिनों का खेल है...
लेकिन आज इसे कई साल हो गए. हाँ..
यह सही है कि पश्चिम के देशों ने अपनी सारी ताकत झोंक रखी है... लेकिन फिर भी इतना समय नहीं लगना चाहिए था
यह भी perception था कि पश्चिम के देशों के sanction लगाने से रूस बर्बाद हो जाएगा.... लेकिन यह भी नहीं हुआ. इसका उल्टा हुआ और रूस पिछले 2-3 सालों में आर्थिक रूप से कहीं ज्यादा मजबूत हुआ है.
एक perception था कि पाकिस्तान एक nuclear देश है और किसी भी आपात हालत में वह भारत पर Nuclear attack कर देगा.... लेकिन भारतीय सरकार और सेना ने मिलकर उसका ऐसा इलाज किया है. कि अब पाकिस्तान वाले Nuclear का नाम भी नहीं लेते.
इरान इजराइल के युद्ध में शुरू से perception रहा कि इजराइल जब चाहें..जहाँ चाहे इरान को Hit कर सकता है. और इजराइल ने यह किया भी.लेकिन इरान ने भी इजराइल के भीतर तक मिसाइल attack करके बता दिया कि इजराइल सुरक्षित नहीं है.
Tel Aviv के इन videos को आप देखिये.... यह कोई बाहर के इलाके नहीं हैं....
Tel Aviv के Diamond Exchange District का दृश्य है..कहा जाए तो यह इजराइल का Financial Hub है..और यहाँ मिसाइल से hit करने का मतलब है. इजराइल के Nerve सेंटर पर हमला करना.
इरान तो बर्बाद देश है....
इजराइल, US और मित्र देश मिल कर उस पर हजारों बम मिसाइल फोड़ रहे हैं.....
अमेरिकी राष्ट्रपति के कहेनुसार उनका इरान के एयरस्पेस पर dominance भी है.....
फिर भी इरान हमले कर रहा है.....
बड़ी बड़ी मिसाइल fire कर पा रहा है.
इसका अर्थ तो यही निकलता है कि अमेरिका बतौले बाजी कर रहा है. और इजराइल का एयर Defence उतना अच्छा नहीं है, जितना बताया जाता है.
और इसी से एक बना बनाया perception टूटता है. हमारे मन में एक छवि कहीं ना कहीं टूटती है. कि इजराइल invincible नहीं है.
एक ही महीना पहले भारत पर भी सैंकड़ो Drones और ballistic मिसाइल्स से हमला हुआ था.लेकिन भारत में कोई नुकसान नहीं हुआ.
इससे भी एक perception टूटता है...
जो कुछ लोगों के मन में है.कि भारत एक कमजोर देश है. कि भारत Technology में बहुत पीछे है.
Perception टूटना अच्छी बात है....
सच सामने दिखता है.
सच यही है... कि युद्ध तो होने ही हैं...
और अपना युद्ध अपने आप ही लड़ना होगा.... आपकी सहायता के लिए कोई नहीं आएगा..... स्वयं को मजबूत बनाएं. आत्मनिर्भर बनाएं... Technology पर लगातार काम करें... Research पर काम करें......
तभी हम अपने आपको बचा पाएंगे.
क्योंकि दुश्मन हमारे भी चारों ओर हैं...
इजराइल को बचाने तो फिर भी ढेरों देश खड़े होते हैं. हमें तो अपना खुद ही देखना है...
और हम देख भी रहे हैं.
वंदे मातरम का app आ गया है ।
सभी सदस्य नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके तुरंत ही जुड़ें और अपना सदस्य Community कार्ड प्राप्त करे - Powered by Kutumb App
https://primetrace.com/group/1194150/post/1157214623?utm_source=android_post_share_web&referral_code=VK58C&utm_screen=post_share&utm_referrer_state=SUPER_ADMIN?ref=VK58Cकरीब 35 साल पहले ही ONGC के वैज्ञानिकों ने बता दिया था कि अंडमान में तेल और गैस की प्रचुर मात्रा में भंडार मौज़ूद है।
लेकिन कांग्रेस ने कभी ध्यान नहीं दिया..यहां तक कि मनमोहन सरकार पर जब ज्यादा दबाव पड़ा तो संसद में कानून बना कर अंडमान क्षेत्र को रिजर्व घोषित कर दिया जिससे कोई वहां एक ईंट भी नहीं लगा सकता था..ड्रिल करना तो बहुत दूर की बात थी।
भारतीय नौसेना भी वो क्षेत्र देश के सुरक्षा कारणों से मांग रही थी लेकिन भारतीय नौसेना को भी वो क्षेत्र नहीं दिया गया।
फिर मोदी जी ने संसद में कानून पलटा तो कांग्रेस और कपिल सिब्बल रुकवाने सुप्रीम कोर्ट पंहुच गए लेकिन कामयाब नहीं हुए।
अब जा के घोषित हुआ कि वहां प्रचुर मात्रा में तेल और गैस है।
सोचिए कांग्रेस ने कभी वहां ड्रिल क्यों नहीं होने दी... आखिर देश की तरक्की से कांग्रेस को क्या दिक्कत थी..!
ये है कांग्रेस की हकीकत जो साफ देश विरोधी है।🤬🤬
ये वीडियो 10 साल पुराना है जिसमें वैज्ञानिक सूर्य प्रकाश कपूर बता रहे हैं।
इसराइल के भयानक हमले का वीडियो देखें 👇👇
https://primetrace.com/group/1194150/post/1157219257?utm_source=android_post_share_web&referral_code=VK58C&utm_screen=post_share&utm_referrer_state=SUPER_ADMIN?ref=VK58C